सरेंडर करने वाले निहंग ने मीडिया को दी गालियां - पेशी के बाद कोर्ट परिसर से निकलते समय धक्का-मुक्की में पगड़ी उतरने पर भड़का सरबजीत, अदालत ने 7 दिन के रिमांड पर भेजा
CITY LIFE HARYANA | सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर हत्या के मामले में आत्मसमर्पण करने वाला निहंग सरबजीत सिंह शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद भड़क गया। कोर्ट रूम से गाड़ी की ओर ले जाते समय मीडियावालों की धक्का-मुक्की में पगड़ी गिरने से निहंग गुस्से में अपशब्द कहने लगा। इससे पहले पुलिस ने सरबजीत को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया।
पेशी के बाद पुलिस टीम जैसे ही कोर्ट रूम से बाहर निकल निहंग सरबजीत सिंह को लेकर कार की ओर बढ़ी तो वहां पहले से जमा मीडियाकर्मी उनकी तरफ लपके। कार तक आते-आते पुलिस टीम को मीडियाकर्मियों ने घेरे में ले लिया। पुलिस टीम जैसे ही सरबजीत को गाड़ी के पिछले दरवाजे को खोलकर बैठाने लगी मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की के बीच उसकी पगड़ी उतर गई। सरबजीत इससे बौखला गया और गाड़ी के दरवाजे को पकड़ खड़ा हो अपशब्द कहने लगा। करीब एक मिनट तक सरबजीत गालियां देता रहा। पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को थोड़ा पीछे हटाया और सरबजीत को समझाकर गाड़ी में बैठा दिया। इसके बाद दरवाजा बंद कर पुलिस वहां से गाड़ी लेकर निकल गई।