परेशानियों का सामना
- खस्ताहाल सड़क पर नहीं प्रशासन का ध्यान
क्षेत्रवासी गुरमीत सिंह, सतनाम, गुरमुख सिंह, अमरदीप, विकास, संदीप इत्यादि का कहना है कि यह सड़क मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। हालत ऐसी है कि अब पता ही नहीं चल रहा है कि यहां कभी सड़क भी थी। केवल गड्ढे ही यहां पर दिखाई दे रहे है। लेकिन इसके बाद भी विभाग आंखे बंद किएं बैठा हुआ है। हर दिन यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। लेकिन बावजूद इसके विभाग ने अभी तक सड़क की कोई सुध नहीं ली है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।
- सड़क की ऊंचाई वाला हिस्सा भी दे रहा हादसों का दावत
बलविंद्र सिंह, मनोज, नसीब, विकास व प्रदीप इत्यादि ने बताया कि वर्षो
पहले यमुनानदी के बाढ़ के पानी के कारण सड़क का कुछ हिस्सा बह गया था। जिसके चलते
वहां से सड़क को ऊंचा उठाकर कंकरीट सड़क का निर्माण करवाया गया। ताकि सड़क भी
ज्यादा दिन चले और दोबारा पानी आने पर सड़क को अधिक नुकसान भी न हो। लेकिन विभाग
ने इस दौरान यहां से गुजरने वालों वाहनों की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
ऊंची सड़क पर दोनों ओर रेलिंग लगाया जाना जरूरी था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
रेंलिग के अभाव में अब वाहनों को एक दूसरे से क्रॉसिंग करते समय सड़क किनारे पलटने
का डर बना रहता है। खस्ताहाल होने के कारण समस्या अधिक गंभीर हो चुकी है। लेकिन
विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने जिला उपायुक्त से समस्या के समाधान की मांग
की है।
और ये भी पढ़ें..
Panchkula
बाबा राम रहीम समेत पांचों दोषियों को उम्रकैद की सज़ा