श्रीमती कमलेश ढांडा
चंडीगढ़ NEWS। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’’ की नीति पर चलकर एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक राज्य के हर परिवार को रोजगार से जोडऩे का लक्ष्य रखा है और इस कड़ी में 𝟓 हजार हर हित स्टोर खोलने की मुहिम शुरू की है।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि इन हर हित स्टोरज़ पर घरेलू उपयोगी 𝟔𝟎 कंपनियों के 𝟓𝟓𝟎 उत्पाद उपलब्ध करवाए गए हैं तथा इनके माध्यम से लोग स्वत: स्वरोजगार से जुडेंगे। गत दिवस 𝟕𝟏 ऐसे हर हित स्टोर का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली रूप से किया गया। जिसमें कैथल जिले में भी खुराना रोड़ कैथल, चीका, कुराड़ व सेरधा में चार हर हित स्टोर खोले गए हैं।
राज्यमंत्री ने कहा कि इन स्टोरों पर सस्ती दरों पर शुद्ध, सर्टिफाइड व गुणवत्तापरक सामान अपने घर के नजदीक ही मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में तीन हजार आबादी पर तथा शहरी क्षेत्र में 𝟏𝟎 हजार आबादी पर इस प्रकार का एक-एक स्टोर खोला जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जरूरत के सामान के लिए शहर जाना पड़ता है। इन स्टोरज़ के खुलने से लोगों को अच्छी क्वालिटी का सामान गांव में ही मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा भविष्य में इसी तर्ज पर वीटा बूथ खोलने का भी प्रस्ताव है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर परिवार का लेखा जोखा तैयार किया गया है।
और ये भी पढ़ें..
Panchkula
बाबा राम रहीम समेत पांचों दोषियों को उम्रकैद की सज़ा
खस्ताहाल सड़क व रेलिंग न होने से हादसों को दावत