Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- मंडियों में खरीद न होने से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करे खट्टर सरकार : सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला


न्यूज़ डेक्स
NEWS
 वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की बेमौसमी बारिश और जल भराव से फसलों को हुआ भारी नुकसान, जल्द हो मुआवजे का भुगतान। जीरी/कपास किसानों को मिले कम से कम 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा। मंडियों में खरीद न होने से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करे खट्टर सरकार, नमी में छूट देकर सारी उपज खरीदी जाए। डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान, प्रदेश में हो रही डीएपी की कालाबाजारी।

धान व बाजरे की खरीद में देरी ने हरियाणा के किसान की कमर पहले ही तोड़ दी थी, अब लगातार हो रही बेमौसमी बारिश व जल भराव से जहाँ एक तरफ प्रदेश के धान, कपास व बाजरे की खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं कटाई के बाद मंडियों में सरकार द्वारा समय पर खरीद न होने के कारण पड़ी फसल भीगने के कारण किसान पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है, इसलिए हमारी मांग है कि खट्टर-चौटाला सरकार सभी प्रभावित किसानों को राहत देते हुए कम से कम 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 रुपए प्रति एकड़ तुरंत मुआवजा देने की घोषणा करे। 

जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से हमारे मेहनतकश किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 𝟕 वर्ष से ज्यादा के समय से किसान लगातार इस सरकार की मार झेल रहे हैं, बाजरे और जीरी की खरीद नहीं की जा रही जिसकी वजह से किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

बेमौसमी बरसात की मार पूरे प्रदेश के किसानों पर पड़ी है। बरसात का पानी खेतों में खड़ा होने के कारण और जलनिकासी न होने पर किसानों की नरमा, कपास, धान, बाजरा, मूंग, मूंगफली व सब्जियों तथा अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे महंगाई और भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की दोहरी मार झेल रहा हरियाणा का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। अन्नदाता की मेहनत ज़मीन में बिछी पड़ी है और बारिश ने चारों ओर तबाही मचा दी है, इसलिए सरकार को बिना बीमे वाले किसानों को भी आर्थिक राहत और सहायता देनी चाहिए।

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद हमारी मांग पर सरकार ने स्पेशल गिरदावरी कराने की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन किसानों को अभी तक कोई राहत नहीं पहुंची है। सरकार की ग़लत नीतियों के चलते अधिकतर किसानों ने बीमा नहीं करवाया है, इसलिए सरकार को बिना बीमे वाले किसानों को भी आर्थिक राहत और सहायता देनी चाहिए।

हरियाणा में डीएपी खाद की कमी से सभी किसान बहुत परेशान हैं पर घमंडी खट्टर-चौटाला सरकार किसानों की तकलीफ से बिलकुल बेपरवाह हो झूठे दावे कर रहे हैं लेकिन खाद की कमी को दूर नहीं कर रही है। जब प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त खाद उपलब्ध होने के बड़े-बड़े दावे हर रोज़ किये जा रहे है, तो डीएपी की किल्लत के कारण, किसानों को थाने में खाद के टोकन क्यों बांटे जा रहे हैं। यदि खाद पूरी है, तो किसान को खाद क्यों नहीं दी जा रही है, उसे सरकार परेशान क्यों कर रही है? सरकार को झूठे दावे करने के स्थान पर पर्याप्त खाद की व्यवस्था करनी चाहिए।

प्रदेश का किसान पहले ही इस मोदी, खट्टर-चौटाला सरकार की जोड़ी की जनविरोधी नीतियों की मार झेल रहा है, ऐसे समय में कुदरत की यह नई मार किसानों के लिए बिल्कुल ही असहनीय है, जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाए जाने की बेहद ही आवश्यकता है।

हमारी माँग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर सभी प्रभावित किसानों को कम से कम 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे, ताकि किसान अपनी अगली फसल की बुआई करके देश की जनता का पेट भर सके।

और ये भी पढ़ें..

Panchkula

बाबा राम रहीम समेत पांचों दोषियों को उम्रकैद की सज़ा


Chandigarh

 प्रदेश में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’’ की नीति पर चलकर एक समान विकास 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads