𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐢𝐯𝐢𝐥 𝐒𝐮𝐫𝐠𝐞𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐨 𝐞𝐬𝐭𝐚𝐛𝐥𝐢𝐬𝐡 𝐜𝐨𝐨𝐫𝐝𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫, 𝐔𝐫𝐛𝐚𝐧 𝐋𝐨𝐜𝐚𝐥 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐚𝐲𝐚𝐭𝐢 𝐑𝐚𝐣 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭𝐬 𝐢𝐧 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐤𝐞 𝐧𝐞𝐜𝐞𝐬𝐬𝐚𝐫𝐲 𝐬𝐭𝐞𝐩𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐩𝐫𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐝𝐞𝐧𝐠𝐮𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐟𝐨𝐜𝐮𝐬 𝐨𝐧 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐟𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠.
विज आज यहां वीडियो कांफ्रेसिंग के
माध्यम से राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों के साथ डेंगू तथा कोविड वैक्सीनेशन
इत्यादि पर समीक्षा बैठक कर रहे थे।
Vij was holding a
review meeting on Dengue and COVID Vaccination etc. with all the Civil Surgeons
of the State through video conferencing here today.
He directed to take necessary
steps and make special efforts to prevent dengue as the cases of dengue are
increasing continuously. He said that health teams would have to be activated
for the prevention of mosquito-borne diseases and these teams should
continuously check the larvae and also insist on spraying medicines etc.
Vij said that though
there have been no deaths due to dengue in the state so far, efforts have to be
made to reduce the dengue cases as till now 60 percent patients who are testing
for dengue are testing positive.
Similarly, while referring to the new guidelines regarding giving
platelets to dengue patients, he said that the government has issued new
guidelines regarding platelets, which will be shared with the concerned
officials and doctors soon.
Similarly, giving
guidelines regarding COVID, he asked the officials to expedite the vaccination
and especially for the second dose, contact the eligible people for the second
dose and work to vaccinate them.
On this occasion,
Additional Chief Secretary, Health Department, Rajeev Arora while assuring the
Health Minister said that special emphasis would be laid on prevention of
dengue and focus will be directed towards administration of second dose of the
COVID vaccine.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें
डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे और विशेष प्रयास करने होंगे क्योंकि
डेंगू के मामले लगातार बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम
के लिए स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय करना होगा और ये टीमें लगातार लारवा की जांच करे
तथा दवाई इत्यादि का छिडकाव करने पर भी बल दें।
विज ने कहा कि हमें डेंगू के मामलों
को कम करने के पूरे प्रयास करने होंगे। क्योंकि लक्षण वाले अभी तक 60 प्रतिशत तक टेस्ट
में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इसी प्रकार, उन्होंने डेंगू के मरीजों को प्लेटलेटस
देने के संबंध में आई नई गाइडलाईन्स का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने प्लेटलेटस
के बारे में नई गाइडलाईन्स जारी की है जिसे जल्द ही संबंधित अधिकारियों व डाक्टरों
के साथ सांझा किया जाएगा।
इसी प्रकार, उन्होंने कोविड
संक्रमण के संबंध में भी दिशानिर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि कोविड की
वैक्सीनेशन में तेजी लाएं और विशेषतौर पर दूसरी डोज लगाने के लिए दूसरी डोज के
पात्र लोगों से संपर्क साधें और उन्हें वैक्सीनेट करने का काम करें।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोडा ने स्वास्थ्य मंत्री को आवश्वासन देते हुए कहा कि
डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष बल दिया जाएगा और साथ ही कोविड के टीकाकरण में तेजी
लाते हुए दूसरी डोज लगाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ वीना सिंह तथा निदेशक डॉ उषा गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
मंडियों में खरीद न होने से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करे खट्टर सरकार : सुरजेवाला