आरोपी से बरामद हुई चोरी की एक एक्टिवा व दो बाइक
आरोपी अंतर राज्य चोर है, जो पहले भी यूपी में चोरी के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया हुआ है।
सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, अनिल राणा, रविंदर, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव मदनुखी निवासी अरविंद पुत्र नरतु के नाम से हुई। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश में भी चोरी के मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी हरियाणा के यमुनानगर से भी बाइक चोरी करता था। अब आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंतर राज्य चोर है।
- चोरी की तीन बाइक बरामद
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी ने
जून माह में थाना शहर जगाधरी एरिया से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा आरोपी ने
सितम्बर माह में फिर थाना शहर जिला जगाधरी से एक्टिवा चोरी की। इसके अलावा उसने एक
बाइक सितम्बर महीने में टाउन पार्क हुड्डा सेक्टर 18 से चोरी की। आरोपी से तीनों बाइक बरामद
कर कोर्ट में पेश किया गया।
और ये भी पढ़ें..
डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं अधिकारी : अनिल विज