अवैध हथियार
यमुनानगर NEWS। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध हथियार रखने वालों
के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत
कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार
करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया
गया।जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज राजेश
राणा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि पांजुपुर नहर पुल के पास सुनसान
रास्ते पर अवैध हथियार के साथ एक युवक वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना
के आधार पर एएसआई मोहकम सिंह, सुखदेव सिंह, विजय, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। जिन्होंने मौके पर जाकर वहां घूम रहे
युवक को गिरफ्तार किया। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व एक
जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान गुलाब गढ़ निवासी विशाल उर्फ काका
पुत्र कस्तूरी लाल के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपी
सुनसान रास्ते पर खड़ा था। अक्सर वहां से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर निकलते
हैं। जिनसे छीना झपटी करते हैं। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।
और ये भी पढ़ें..
Yamunanagar
एक
अंतर राज्जीय वाहन चोर पकड़ा, एक
एक्टिवा व दो बाइक बरामद