"केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कानून वापिस लेने के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन किसानों की सभी मांगे पूरी होनी चाहिए- MSP का लिखित कानून बने, 700 से ज्यादा शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा मिले और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता और किसानों पर दर्ज हुए सभी मुकदमें वापिस हों। बिजली संशोधन बिल भी वापिस होना चाहिए। तीन काले कानून रद्द करने के साथ आगामी संसद सत्र में इन सभी मांगों को कानूनी रूप दिया जाए"- अभय सिंह चौटाला
प्रधानमंत्री ने तानाशाही रवैया अपनाया और न तो कृषि कानूनों को लागू करते समय, और न ही रद्द करते समय किसी से पूछा
एमएसपी पर कानून बेहद जरूरी है अगर एमएसपी पर कानून नहीं बना तो बड़े उद्योगपति अपनी मनमर्जी करेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा को संदेश देते हुए कहा कि आज के दिन को हर साल किसान की आजादी के रूप में मनाएं क्योंकि हमने देश के प्रधानमंत्री को किसानों की आजादी के लिए मजबूर कर दिया
किसान निधि कोष बनाया जाए जिसमें अगर प्राकृतिक आपदा की वजह से किसान की फसल खराब होती है तो खराब हुई प्रति एकड़ के हिसाब से फसल की कीमत किसान को मिले
आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार शहीद हुए किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे
आंदोलन के दौरान किसानों पर जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से वापिस लिए जाएं
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा के एक गलत फैसले ने एक साल तक किसानों को अपना घर-बार खेत खलिहान छोडक़र सर्दी-गर्मी, धूप और बारिश में सडक़ों पर आंदोलन करने पर मजबूर किया जिसमें 700 से अधिक किसानों को शहादत देनी पड़ी। आज किसान ने यह साबित करके दिखा दिया कि अगर उसे कोई छेड़ता है तो फिर किसान उसे छोड़ता नहीं है। जिस तरह से किसानों ने अपनी लड़ाई लड़ी और इनेलो के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले पर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इस आंदोलन को मजबूत किया उसके लिए सभी किसान और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
पहले हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा
के उपचुनावों में भाजपा की करारी हार हुई जिससे सबक लेकर आज कृषि कानूनों को रद्द
करना पड़ा। अब यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भी किसान भाजपा
को सबक सिखाएंगे।
उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा को संदेश
देते हुए कहा कि आज के दिन को हर साल किसान की आजादी के रूप में मनाएं क्योंकि
हमने देश के प्रधानमंत्री को किसानों की आजादी के लिए मजबूर कर दिया।
एमएसपी पर कानून बेहद जरूरी है अगर
एमएसपी पर कानून नहीं बना तो बड़े उद्योगपति अपनी मनमर्जी करेंगे। देश में जब सभी
चीजों का रेट तय है तो किसानों की फसल का रेट भी तय होना चाहिए, साथ ही हर साल महंगाई
को देखते हुए किसान की फसल का रेट बढ़ाया जाए।
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार से मांग
करते हुए कहा कि किसान निधि कोष बनाया जाए जिसमें अगर प्राकृतिक आपदा की वजह से
किसान की फसल खराब होती है तो खराब हुई प्रति एकड़ के हिसाब से फसल की कीमत किसान
को मिले जिससे किसान के नुकसान की भरपाई हो और वो अपनी अगली फसल की तैयारी कर सके।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार शहीद हुए किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। जैसे सेना के शहीद को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है वैसे ही प्रत्येक शहीद किसान के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से वापिस लिए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सभी मांगें वो विधानसभा में भी रखेंगे।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
फेसबुक
पर विदेशी युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, हुआ ठगी का शिकार
.png)

