चोरी की 5 बाइक हुई बरामद
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अपराध शाखा - 1 की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि रक्षक विहार नाके से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमीत सिंह, रोशन, मुख्य सिपाही कुलदीप, विमल, विनोद, कृष्ण व हरदयाल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद युवक आता दिखाई दिया, टीम ने उसे रोक कर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान कैल निवासी कुशल के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से कुल 5 बाइक बरामद हुई है। 1 नवंबर को सुख सागर पैलेस के बाहर से बाइक चोरी की, 4 नवंबर को गाबा अस्पताल के पास से बाइक चोरी की, 7 नवंबर को सिविल हस्पताल यमुनानगर के बाहर से बाइक चोरी की, 11 नवंबर को उसने छोटी लाइन जीएनजी कॉलेज के पास से बाइक चोरी की। इसके अलावा एक बाइक उसने छोटी लाइन से एक सैलून के बाहर से 27 अक्टूबर को चोरी की। आरोपी से सभी बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
.png)

