कपाल मोचन मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर /बिलासपुर : 57 वर्षीय परषोतम राम ने ऋण मोचन सरोवर में लगाई डुबकी, 9 वर्षों से लगातार आ रहे हैं तीर्थ राज कपाल मोचन, पहली ही बार में मांगी गई मन्नत हुई पूरी। पंजाब के जिला संगरूर के गांव नंदगढ के रहने वाले 57 वर्षीय परषोतम राम पिछले लगभग 9 वर्षों से तीर्थराज कपाल मोचन मेले में मन चाही मुरादें मांगने आते हैं, परषोतम राम द्वारा मांगी मन्नतें हमेशा पूरी होती है। उन्होंने बताया कि वे पहले ट्रक पर ड्राईवरी करते थे और जब वह 9 वर्ष पहले कपाल मोचन मेले में आए थे, तो उन्होंने मन्नत मांगी थी कि उनका अपना स्वयं का ट्रक हो। उन्होंने बताया कि तीर्थराज कपाल मोचन व वाहे गुरू की कृपा से 6 माह की अवधि में ही वह ट्रक के मालिक बन गए और तब से आज तक वह लगातार उसी ट्रक में अपने परिवार के सदस्यों व परिजनों के साथ मेला कपाल मोचन में लगातार यहां आकर तीनों पवित्र सरोवरों क्रमवार- कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सुरजकुण्ड सरोवर में स्नान करते हैं व मन्नतें मांगते हैं।
परषोतम राम कहते हैं कि इस मेले में जहां स्नान के अलावा गुरूबाणी, गुरू के शब्द, कीर्तन सुनने को मिलता है तथा गुरू का लंगर चखने को मिलता है। उन्होंने कपाल मोचन मेले के आयोजकों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मेले में प्रशासन की तरफ से बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक का महीना आते ही उनके मन में तीर्थराज कपाल मोचन की यादें हिलारे लेने लगती हैं और आज भी उन्हें वह दिन भली-भांति याद है जब वे आज से 9 वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ कपाल मोचन मेला में आए थे। उन्होंने खुशी-खुशी कहा कि जैसे तीर्थराज कपाल मोचन और वाहे गुरू ने उनका हाथ पकड़ा है, वैसे ही वाहे गुरू सभी का हाथ पकडकर उनकी मुराद पूरी करें। पंजाब से आए अनेकों बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां के सरोवर कच्चे थे जो आज पक्के व सुंदर बन गए हैं।
दूसरी ओर जिला संगरूर तहसील सुनाम के पिण्ड झाजली की महेन्द्र कौर व बलविन्द्र कौर जिन्होंने महिलाओं व बच्चों के बैठने के लिए पीढियां खरीदी हुई थी, पूछने पर उन्होंने बताया कि तीर्थराज कपाल मोचन के मेले से बैठने के लिए पीढिया खरीदने से आगे परिवार में पीढी बढती है और इन पीढियों पर बैठकर बच्चे भी खुश होते हैं। दोनों जेठानी-देवरानी ने यह भी बताया कि तीर्थराज कपाल मोचन से श्रद्घालू कुण्डी सोटा व बर्तन भी खरीद कर ले जाते हैं और यहां स्नान सरोवरों डुबकी लगाने के बाद दिए जलाकर मन्नतें मांगते हैं।
कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर कपाल मोचन मेले में पहुंचेगे और पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल कल सुबह 9 :35 पर स्टेट हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचेंगे और उसके बाद कपाल मोचन मेले में जायेंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे और फिर मुख्यमंत्री गुरुद्वारा में माथा भी टेकेंगे। मुख्यमंत्री के आने की सुचना मिलते ही प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।
.png)

