Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- जल भराव से प्रभावित खेतों में अगले 10 दिन मिलेगी 24 घंटे बिजली : CM

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐡𝐚𝐬 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐫𝐞𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦 𝐨𝐟 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐊𝐡𝐚𝐫𝐤𝐡𝐨𝐝𝐚 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐨𝐟 𝐒𝐨𝐧𝐢𝐩𝐚𝐭 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭. 𝐈𝐧 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦, 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟐𝟎 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐊𝐡𝐚𝐫𝐤𝐡𝐨𝐝𝐚 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐦𝐞𝐭 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐚𝐭 𝐡𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞. 𝐖𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐚𝐧𝐝𝐮𝐦, 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐮𝐫𝐠𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐢𝐧𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐞𝐚𝐬 𝐚𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦 𝐨𝐟 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠.


चंडीगढ़
 news हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके के गांवों में आ रही जल भराव की समस्या का तत्काल निवारण करने के आदेश दिए हैं। इस समस्या के संबंध में रविवार को खरखौदा इलाके के करीब 20 गांवों के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जल भराव की समस्या से ग्रस्त इलाकों में स्वयं निरीक्षण करने की गुहार भी लगाई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां जल भराव की समस्या आ रही है, वहां लगातार काम जारी है। ज्यादातर इलाकों में पंपों की सहायता से पानी निकाल दिया गया है, बाकि बचे इलाकों में भी शीघ्र अति शीघ्र जल निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिला के उपायुक्त को खरखौदा क्षेत्र के किसानों को आ रही समस्या के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Manohar Lal said that work is going on continuously to resolve the problem of water logging wherever it is being faced.  Water has been drained with the help of pumps in most of the areas, in the remaining areas also the drainage work will be completed very soon. During this, the Chief Minister ordered the Deputy Commissioner of Sonipat district to take immediate action regarding the problems being faced by the farmers of Kharkhoda region.

He said that the problem of water logging has increased due to unseasonal rains. For drainage in Sonipat district, water is being drawn through 85 electric pumps and 50 diesel pumps. Apart from this, he has given orders to the Deputy Commissioner that if a farmer does the work of drainage by using his own tractor, then he should be provided money for diesel.

उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश की वजह से जल भराव की समस्या ज्यादा बढ़ी है। सोनीपत जिले में जल निकासी के लिए 85 बिजली पंप और 50 डीजल पंप के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने जिला उपायुक्त को आदेश दे रखे हैं कि यदि कोई किसान खुद का ट्रैक्टर लगाकर जल निकासी का काम करता है तो उसे डीजल के पैसे दिए जाएं ।  

  •  प्रभावित इलाकों की तीन दिन में होगी गिरदावरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खरखौदा इलाके में आ रही जल भराव की समस्या को लेकर सोनीपत के जिला उपायुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरदावरी शुरू करवाने के आदेश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि गिरदावरी का काम आने वाले तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाएगी।

The Chief Minister ordered the Deputy Commissioner of Sonipat to start Girdawari within 24 hours regarding the problem of water logging in Kharkhoda area. He assured the farmers that the Girdawari work would be completed in the coming three days. After this, the compensation amount will be released to the farmers as soon as possible.

  • ड्रेन की सफाई के तत्काल आदेश

मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिला उपायुक्त को बधाना, झरोठी और खेड़ी ड्रेन की सफाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इन ड्रेन की सफाई के लिए जिस भी मशीन की आवश्यकता हो तत्काल उसका इंतजाम करके इनकी सफाई का काम पूरा किया जाए, ताकि जल निकासी हो सके।

The Chief Minister ordered the Sonipat Deputy Commissioner to get Badhana, Jharothi and Khedi drains cleaned. He said that whatever machine is required by the district administration for cleaning these drains, the work of cleaning them should be completed by arranging them immediately, so that the drainage can be done.    

  • जल भराव से प्रभावित खेतों में मिलेगी 24 घंटे बिजली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग को भी जल भराव से प्रभावित गांवों में अगले 10 दिन 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलने से पंपों द्वारा जल निकासी का काम शीघ्र पूरा होगा और किसान फसल बुआई के लिए खेतों को तैयार कर पाएंगे।  

Manohar Lal has also ordered the Power Department to provide 24 hours electricity for the next 10 days to the villages affected by water logging. He said that due to the availability of 24 hours electricity, the work of drainage by pumps would be completed soon and farmers would be able to prepare the fields for sowing the crops.

  • अपने साथ-साथ फसलों और पशुओं का बीमा भी कराएं किसान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की कि वे अपना बीमा करवाने के साथ-साथ फसल और पशुओं का बीमा भी करवाएं। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि फसलों को तो नुकसान पहुंचाती ही है, इससे कुछ पशुओं को भी नुकसान होता है। पशु बीमा करवाने से पशुपालक बेवजह के नुकसान से बच सकते हैं।

The Chief Minister appealed to the farmers to get their insurance done as well as get their crops and animals also insured. He said that unseasonal rain and hailstorm not only damage the crops bur also harms some animals. By getting animal insurance, animal owners can avoid unnecessary losses.   


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads