राष्ट्रीय एकता शिविर में दी गई साईबर अपराध व यातायात नियमों सम्बन्धी जानकारी
डीएसपी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न राज्यों से करीब 200 विद्यार्थी इस जागरुकता शिविर में हिस्सा लेने आये हुए है। इस
जागरुकता शिविर में जिला पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को साइबर ठगों से बचने और
यातायात नियमों की पालना करने के लिए साइबर ठगी से बचने हेतु जागरुकता व यातायात
के नियमों की पालना करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस जागरुकता शिविर में
विद्यार्थियों को साइबर व यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने पहुंचे पुलिस
प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के
समय मे मनुष्य यातायात नियमों की पालना करते हुए खुद भी सुरक्षित रह सकता है और दूसरो
को भी सुरक्षित रख सकता है। सडक़ों पर स्टंट करते हुऐ गाडी या बाईक चलाना जहां आपकी
छवि खराब करती हैं वहीं आपके जीवन के लिये भी खतरनाक साबित हो सकती है। सडक़ो पर
आपका व्यवहार आपके चरित्र की पहचान है इसलिये युवा पीढी सडक़ो पर कोई भी ऐसा कार्य
ना करें जिससे समाज मे उसकी छवि खराब बन जाऐ। सडक़ो पर संटट करते हुऐ गाडी या बाईक
चलाना जहां आपकी छवि खराब करती हैं वहीं आपके जीवन के लिये भी खतरनाक साबित हो
सकती है। यातायात के नियम हमारी सुविधा और सुरक्षा के लिये बनाये गयें है इसलिये
यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इन नियमों की पालना भी करनी होगी। आज सडकों पर
इतनी भीड़ है कि पैदल चलना भी मुश्किल है इसलिये यदि हम वाहन लेकर सडक़ पर जाते हैं
तो नियमों की पालना करना आवश्यक हो जाता है।
उन्होने विधार्थियो से अपील करते हुए
कहा कि वह अपना लाइसेंस बनवाए और वाहन के कागजात पूरे करने के बाद ही वाहन को चलाए, ताकि आपको होने वाली
परेशानी से छुटकारा मिल सके। साइबर ठगी से बचने के लिए विद्यार्थियों को साइबर
अपराधों के बारे में विस्तार से समझाया कि आजकल किस प्रकार साइबर अपराधी आमजन को
कैसे शिकार बनाते है तथा किस प्रकार उनसे बचा जा सकता है। आज का युवा वर्ग इस
प्रकार के अपराधों बारे जानकारी लेकर आप तथा दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता हैं।
आधुनिक समय में आपके मोबाइल पर अनेकों प्रकार के मैसेज आते है जिनको क्लिक करते ही
आप का सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते
हैं। आप किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। किसी अनजान व्यक्ति के
साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी साझा न करें। मैसेजिंग एप्स
या सोशल मीडिया ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है और न ही फोन या संदेश
के द्वारा आपसे कोई निजी जानकारी मांगता है। व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न
दें सतर्क रहे, सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस
द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतु कंप्यूटर अन्य डिवाइस को हैकर से बचने हेतु, सोशल मीडिया अकाउंट व
बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने बारें आपको समय समय पर जागरूक किया जा रहा है और इस
तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो
जाता है या आप किसी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर
क्राइम पोर्टल पर दर्ज करवायें या नजदीक पुलिस चौंकी या पुलिस स्टेशन में साइबर
हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त साइबर हेल्पलाइन
नंबर 155260 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर शिविर के
संयोजक डॉ. डीएस राणा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सिदांत, श्रीमती जीनत, संगीता सैनी व विभिन्न राज्यों से आये अध्यापकगण व विद्यार्थी
मौजूद रहे।
और ये भी पढ़ें..
Yamunanagar
मनोहर लाल ने भाजपा जिला पदाधिकारियों से की बैठक