NEWS Desk- परिवहन कमाई का साधन नहीं : मूलचंद शर्मा
city life haryanaNovember 21, 2021
0
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
न्यूज़ डेक्स News।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बाद में
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि परिवहन विभाग के निजीकरण की बात कहना
एकदम बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016
में 5000
से भी अधिक ड्राइवर कंडक्टर की भर्ती की
गई है। सैकड़ों की संख्या में नई बसें बेड़े में शामिल की गई। उन्होंने कहा कि
रोडवेज कमाई का साधन नहीं है। आवश्यकता अनुसार आने वाले समय में और नई बसें भी
बेड़े में जोड़ी जाएगी। परिवहन विभाग का उद्देश्य यही है कि हर चौराहे हर गांव हर
शहर हर गांव से आवागमन की सुविधा आमजन को मिले। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोडवेज की
बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। ऐसा
करने से चंडीगढ़ बैठकर पूरी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने
कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियों की भर्ती में बिना पर्ची-बिना खर्चे के
नारे को साकार कर दिखाया है। योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। अपनी
सरकारों के दौरान चोर दरवाजों से होने वाली भर्तियों के सभी दरवाजे एक-एक करके बंद
किए गए हैं। तीन कृषि कानूनों के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी किसानों के हित में यह कानून लेकर आए थे। अब किसानों की मांग के अनुसार ही
उन्हें वापस लिया गया है।