73वां एनसीसी दिवस
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेजर हरिंदर सिंह कंग ने बताया कि प्रति वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत मे सभी पूर्व एनसीसी कैडेट्स के लिए एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन बनाई गई है ताकि सभी पूर्व कैडेट्स को जोडा जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस का पहला सदस्य बनाया गया है क्योंकि नरेन्द्र मोदी भी पूर्व एनसीसी कैडेट रहे हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन कमान अधिकारी कर्नल अजयपाल कौशश और प्रशानिक अधिकारी कर्नल एपीएस संधू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उलेखनीय है कि कॉलेज के कैडेट भारतीय सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष कॉलेज के पूर्व कैडेट निशांत शर्मा अखनूर सेक्टर में देश की रक्षा करते शहीद हुए। कॉलेज के कैडेट रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पानी बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान इत्यादि में योगदान दे रहे है। कैडेट प्रति वर्ष देश के वीर जवानों के बच्चों और विधवाओं के लिए शहर के नागरिकों से चंदा इकठा कर के भेजते हैं। इस अवसर पर लेफ्ट रमणीक ने कैडेट्स देश के प्रति वफादार और अच्छे नागरिक बनने के शपत दिलाई। कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान सरदार रणदीप सिंह जौहर ने सभी कैडेट्स को इस अवसर पर बधाई दी है। कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ कैथरीन मसीह और डॉ विनय चंदेल विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस के अतिरिक्त सीनियर अंडर अफसर जोहनी कंबोज, अंडर अफसर पंकज, शिवानी आदि उपस्थित थे।