स्मैक सप्लायर गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करी के आरोप में तीसरे सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ डेकली वाला निवासी आशीष को गिरफ्तार किया था। जिस ने पूछताछ में बताया था उसने यह स्मैक अपने ही गांव के जगत सिंह से ली है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आशीष व जगत सिंह उर्फ विपुल को गिरफ्तार कर लिया था। विपुल ने पूछताछ में बताया कि वह नशीले पदार्थ उत्तर प्रदेश के जिला शामली के ब्रह्मखेड़ा निवासी राजकुमार उर्फ राजू से लेकर आता था। इस सूचना के आधार पर एएसआई राम प्रसाद, जसवीर राजेंद्र अमरजीत की टीम का गठन किया। टीम ने यमुनानगर बस स्टैंड के पास से आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने बताया कि जिस गांव के आशीष व विपुल थे, उस गांव में इसकी ससुराल थी। वह अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था इसलिए उनसे संपर्क हो गया और उसने उनको नशीले पदार्थ की सप्लाई शुरू कर दी।