चुनावी स्टंट के बहकावे में नहीं आएगी जनता: किरण चौधरी
CITY LIFE HARYANA | चंड़ीगढ़ : पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापिस लिये जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ी हार की संभावना को देखते हुए उन्हें यह निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये देश के करोड़ों अन्नदाताओं और मजदूरों के सांझे संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ 1 साल से लगातार सत्याग्रह कर रहे किसानों के आगे केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों ने 700 साथियों की शहादत के बावजूद आंदोलन पर डटे रहकर मोदी सरकार को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। मोदी सरकार को यह वहम था कि वह दमनकारी और विनाशकारी कृषि कानूनों को लागू करने के बाद कदम पीछे नहीं हट आएगी लेकिन किसानों ने मजबूत इरादों और संघर्ष की नई मिसाल कायम करते हुए मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए विवश कर दिया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कृषि कानून वापस होना ही किसानों के लिए काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह वायदा किया था की कि वे सत्ता मिलने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट C2 फार्मूले के साथ लागू करेंगे लेकिन सत्ता मिलते ही उन्होंने ऐसी नीतियां बनाई जो सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की दूसरी मांगों को भी मानना चाहिए। संसद के शीतकालीन सत्र में एमएसपी की गारंटी को कानून में बदलना चाहिए। मोदी सरकार को अपने वायदे के मुताबिक 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वायदे को पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस किसान आंदोलन में लगभग 700 किसानों को शहादत देनी पड़ी। मोदी सरकार को इन किसानों की शहादत पर सिर्फ संवेदना नहीं जतानी चाहिए बल्कि किसानों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद और परिजनों के लिए नौकरी का प्रबंध भी करना चाहिए ताकि इन परिवारों का जीवनयापन बिना किसी बाधा के हो सके। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान अनगिनत बार किसानों पर बेदर्दी से ना केवल लाठियां बरसाकर कर उन्हें लहूलुहान किया गया बल्कि अनेक बार आंसू गैस के गोले भी दागे गए, सड़कें खोदकर कीलें गाड़ी गई। उन्होंने कहा कि इन ज्यादतियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
किरण चौधरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर रखा है। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान को छू रही हैं यही हाल गैस के सिलेंडर का है। उन्होंने कहा कि मोदी और खट्टर सरकार हमेशा जनता का असल और गंभीर मुद्दों से ध्यान भटका कर उनको जाति और धर्म के नाम पर बांटकर सिर्फ चुनावी जुमले दागने पर रहा है लेकिन अब जनता जाग गई है और आने वाले चुनाव में इनके हर षड्यंत्र का करारा जवाब देगी।
READ ALSO :- Yamunanagar- 50 वर्ष के बाद हरियाणा के कोई मुख्यमंत्री पहुंचे कपाल मोचन मेले में
.png)

