दो समुदायों का विवाद
रादौर news। गांव नागल में दीपावली की रात्रि हुएं विवाद के मामले में ग्रामीणों की पीस कमेटी की बैठक नहीं हो पाई। हिंदू पक्ष के लोगों ने जहां दावा किया कि वह बैठक को लेकर लगातार दूसरे समुदाय के लोगों से संपर्क कर रहे है लेकिन अभी तक उनकी ओर से बैठक को लेकर कोई रिस्पांस नहीं मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष के लोग पहले इकराम मामले में कार्रवाई चाहते है इसी को लेकर पीस कमेटी की बैठक को टाला जा रहा है। वहीं घटना के 4 दिनों बाद भी पुलिस बल गांव में तैनात रहा।
पीस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र राणा ने कहा कि बैठक के
लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को सूचना दी गई थी लेकिन अभी उनकी ओर से बैठक में
शामिल होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। जिस कारण अभी तक बैठक नहीं हो पाई
है। वह गांव में शांति के पक्षधर है। इसलिएं बातचीत कर पूरे मामले को सुलझाने का
प्रयास कर रहे है। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द गांव के माहौल को पहले जैसा
किया जा सके। उधर कमेटी सदस्य कमालदीन ने कहा कि आज घायल इकराम की बाजू का आप्रेशन
था। इसलिएं वह अस्पताल में व्यस्त थे। उन्होंने इकराम के परिवार से भी बातचीत की
है लेकिन वह न्याय की मांग कर रहे है। जिसको लेकर वह पुलिस प्रशासन से भी इकराम
मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसके अलावा दीवाली की रात्रि जो विवाद हुआ
वह उसे आपसी बातचीत से सुलझा लेगें।
गौरतलब है कि दीवाली की रात्रि गांव नागल में दो समुदायों के लोगों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन शनिवार को भी प्रयासरत रहा। दोपहर बाद दोनो पक्षो से जुड़े लोगों की बैठक थाना जठलाना परिसर में बुलाई गई। जिसमें एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार, डीएसपी रजत गुलिया व थाना प्रभारी धर्मपाल शामिल हुएं। बैठक के बाद 13 सदस्यीय पीस कमेटी का गठन किया गया जबकि 8 और सदस्य इस कमेटी में शामिल करने का निर्णय हुआ। बैठक में शामिल दोनो पक्षों के लोग विवाद को सुलझाने के पक्ष में दिखाई दिएं। गांव मेंं विवाद न बढ़े इसके लिए पुलिस टीमें भी गांव में मौजूद रही। बैठक के बाद भी एसडीएम सुशील कुमार, डीएसपी रजत गुलिया व थाना प्रभारी धर्मपाल ने गांव का दौरा किया।
और ये भी पढ़ें..
सोनीपत में कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया की नहीं हुई मौत, वीडियो किया जारी
.png)

