बूचड़खाने को लेकर ग्रामीणों का विरोध
ग्रामीण जयप्रकाश कांजनू, पवन सरपंच, सचिन कांजनू, शिवकुमार, मांगूराम, गोपाल सरपंच, रामकुमार, सुखबीर, सुशील, सुभाष, मानसिंह सरपंच, मोहिंद्र सिंह, अशोक कुमार, सुबेसिंह व ओमप्रकाश इत्यादि ने बताया कि गांव कांजनू के समीप अलाहर रोड़ पर यमुनानगर की एक फर्म मीट पैंकिंग फैक्ट्ररी खोलने जा रही है। जिसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर कई प्रकार का मीट बनाकर पैक कर सप्लाई किया जाएंगा। वहीं कुछ मीट बाहर से लाकर भी तैयार किया जाएंगा। लेकिन क्षेत्र के लोग इसका विरोध कर रहे है। इस मार्ग से कई गांवो के लोग गुजरते है। इस फैक्ट्ररी के खुल जाने से न केवल गांव के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी बल्कि गांव में मक्खी मच्छरों की भरमार भी होगी। जिससे बिमारियां फैलने का खतरा पैदा हो जाएंगा। उनके गांव के नजदीक से पहले ही डिच डे्रन बह रही है। जिससे गांव में बिमारियां की तादात बढ़ी है। अगर यह मीट फैक्ट्ररी भी यहां पर खुल जाती है तो इससे बिमारियों में और इजाफा होने की संभावना है। यहां से कुछ ही दूरी पर स्कूल भी पढ़ता है। जिसमें इस मार्ग से भी बच्चे गुजरते है। गांव के कुछ डेरे भी इसके समीप लगते है। जिस कारण गांव के लोग इसका विरोध कर रहे है। अगर यहां पर यह फैक्टरी चालू होती है तो इसका पूरजोर विरोध किया जाएंगा और किसी भी कीमत पर इसे खुलने नहीं दिया जाएंगा। मामले को लेकर वह शिकायत भी कर चुके है अगर जरूरत पड़ी तो तीनों गांवो के लोग एकत्रित होकर जिला उपायुक्त से भी मिलने जाएंगों।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
दो
गांवो से 2 युवतियां छात्राओं सहित एक महिला लापता