MISSING। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर news। रादौर व जठलाना थाना क्षेत्र के दो गांवो से 𝟐 युवतियां व एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। दोनो ही मामलों में जठलाना व रादौर पुलिस ने धारा 𝟑𝟒𝟔 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जठलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि रात्रि के समय उसकी 𝟐𝟎 वर्षीय बेटी घर पर ही थी। लेकिन जब वह सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं थी। जब उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उधर रादौर थाने के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी घर से टोपस ठीक करवाने की बात कहकर बाजार गई थी। उसके साथ उसकी 𝟏𝟓 वर्षीय भतीजी भी थी। लेकिन दोनो शाम तक वापिस नहीं लौटी। जिसके बाद उन्होंने दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त की तलाश शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
29 नवम्बर को संसद का सत्र शुरू होने पर करेंगे दिल्ली कूच