पुल के दोनों ओर निर्धारित दूरी तक खनन पर रोक
पीडब्लयूडी विभाग के एक्सईएन राजकुमार ने बताया कि विभाग के पास शिकायत आई थी कि ओवरब्रिज के समीप खनन किया जा रहा है। वहीं पुल के निर्माण के लिए बनाएं गएं अस्थाई रास्ते पर खनन के वाहन चल रहे है। जिसको लेकर उन्होंने खनन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले में संज्ञान लेने बारे कहा है। पत्र में कहा गया है कि पुल के अप स्ट्रीम में 𝟐𝟓𝟎 मीटर व डाऊन स्ट्रीम में 𝟓𝟎𝟎 मीटर खनन कार्य रूकवाया जाएं। ताकि भविष्य में पुल निर्माण कार्य व उसके बाद पुल की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो। अगर दोबारा कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ संबंधित विभाग एक्शन लेगें। बता दे कि वर्षो के इंतजार के बाद यमुनानदी पर पुल निर्माण की मांग पूरी हुई है। जिससे क्षेत्र के उन किसानों को राहत मिलेगी जिनके खेत यमुनानदी पार स्थित है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
दो
गांवो से 2 युवतियां छात्राओं सहित एक महिला लापता