कंवरपाल गुर्जर। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हरियाणा
में 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
स्कूल।
1 दिसंबर से सभी कक्षाओं के
विद्यार्थियों को स्कूलों में आना होगा।
1 दिसंबर से ऑफलाइन ही पढ़ाई होगी।
ऑनलाइन
पढ़ाई होगी बंद।
ऑनलाइन
पढ़ाई 30 नवंबर तक ही चलेगी।
शिक्षा
मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने के आदेश दिए।
शिक्षा
मंत्री के आदेशों के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के शिक्षा व मूल्य
शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी कर दी गई।
और ये भी पढ़ें..
Radaur