जमीनी विवाद
जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में
गांव भगवानपुर गांव निवासी मनफूल ने बताया कि उसने अपनी भूमि के पास ही कुछ भूमि
ठेके पर ली हुई है। यह जमीन मुस्तरका खाते की है। जिस पर रास्ता भी लगता है, जो चकबंदी के समय
से है। इस रास्ते से ही वह अपने खेत में आते-जाते है। आरोप है कि सतीश कुमार, सागर व संजू उन्हें
बार-बार इस रास्ते को लेकर परेशान करते है और रास्ता अवरूद्ध कर देते है। जब वह
उसका विरोध करता है तो उसके साथ झगड़ा करते है। गत दिनों शाम करीब 4 बजें जब वह उक्त
जमीन पर गेहूं की फसल की बिजाई कर रहा था तो उक्त तीनों वहां पर आएं और उसके साथ
गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh