नहीं सुन रहे अधिकारी
दुकानदार अमन कुमार, संजीव धीमान, विकास, बिंदर सैनी, अशोक व विजय इत्यादि ने बताया कि अनाज मंडी
रोड़ पर मंडी के समीप पिछले करीब एक माह से सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन टूटा हुआ
है। जिस कारण यहां पर कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके है। रात्रि के समय इससे
बड़ी दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। अगर जल्द ही इसका कोई समाधान नहीं
किया गया तो इससे बड़ा हादसा होने का डर भी बना हुआ है। जिसको लेकर अब उसे ईंटो व
पत्थरों से ढ़कर हादसा रोकने का प्रयास किया गया है। समस्या को लेकर उन्होंने कई
बार विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर दिया है लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर कोई
ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाया
जाएं।
रवि नायक, एसडीओ रादौर
समस्या उनके संज्ञान में है। इस मेनहॉल की रिपेयर होनी है। लेकिन फिलहाल मंडी में सीजन चल रहा है और भारी वाहनों की आवाजाही वहां से हो रही है। ऐसे में रिपेयर करने के बाद दिक्कत आएंगी। वहीं दिवाली की छुट्टियों के कारण भी लेबर नहीं आई थी। जल्द ही इस समस्या को दरूस्त करवा दिया जाएंगा।और ये भी पढ़ें..
Karnal
पराली को न जलाए किसान : मुख्यमंत्री
.png)





