माहौल तनावपूर्ण
रादौर news। गांव नागल में हुए विवाद के तीसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण ही
रहा। गांव में पीस कमेटी की बैठक रविवार को होनी थी लेकिन मुस्लिम पक्ष के कमेटी
मेंबरों के घायल इकराम के उपचार में व्यस्त होने के कारण बैठक नहीं हो पाई।
हालांकि सुबह के समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी बैठक की। जिसमें निर्णय लिया
गया कि इकराम मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो, जिसको लेकर पुलिस
प्रशासन से मांग की जा रही है। वहीं कमालदीन ने कहा कि आज दोनों पक्षों की महिलाओं
के बीच भी बोलचाल हो गई थी लेकिन बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया। उधर दूसरी
ओर पुलिस प्रशासन व गुप्तचर विभाग पल पल की रिर्पाेट ले रहा था। देर शाम डीएसपी
रजत गुलिया ने भी गांव का दौरा किया। उन्होंने दावा किया कि गांव में माहौल दोबारा
नहीं बिगडऩे दिया जाएंगा। पुलिस प्रशासन गांव में पूरी तरह से मुस्तैद है।
मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे है इकराम मामले में गिरफ्तारी की मांग
मुस्लिम समुदाय की ओर से कमेटी सदस्य कमालदीन का कहना है कि उनके लोग शांति के पक्षधर है। दीवाली की रात्रि हुए झगड़े को भी वह आपसी बातचीत से निपटाने के पक्ष में है। लेकिन अगले दिन इकराम पर जो हमला हुआ उससे उनके समुदाय के लोग नाखुश है। वह चाहते है कि इसमें जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। यही उनके समुदाय के लोगों ने आपसी बातचीत में तय किया है कि वह उनकी गिरफ्तार की मांग करेगें। बाकी पीस कमेटी की बैठक में जो भी फैसला होगा वह उसका सम्मान करेगें। उन्होंने कहा कि आज भी गांव में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी जब दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच बोलचाल हो गई। महिलाओं ने एक दूसरे पर विवाद को लेकर छींटाकसी की। यह भी बंद होनी चाहिएं। इसके लिए वह अपने पक्ष की महिलाओं को भी समझा रहे है।अस्पताल में उपचाराधीन है इकराम
कमालदीन ने बताया कि हमलावरों ने इकराम को गंभीर रूप से घायल किया है। उसकी दोनो टांगो व बाजू पर गहरे वार किएं गएं है। जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। आज भी वह उसके ईलाज में ही व्यस्त थे। इसलिएं बैठक नहीं हो पाई। इकराम को न्याय मिलना चाहिएं।गांव में शांति बनी रहे इसके प्रयास जारी है सुरेंद्र राणा
गांव के निवर्तमान सरपंच व कमेटी सदस्य सुरेंद्र राणा का कहना है कि मामले को सुलझाने व गांव में शांति व्यवस्था बनाएं रखने का प्रयास जारी है। 13 सदस्यीय पीस कमेटी का गठन हो चुका है जिसमें अभी 8 सदस्यों को और शामिल किया जाएंगा। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने अपने 6 सदस्य कमेटी के लिए दिएं है। प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक बिरादरी से एक व्यक्ति को कमेटी में शामिल किया जाएं ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना गांव में न हो। आज कमेटी की बैठक नहीं हो पाई। क्योंकि मुस्लिम पक्ष के कमेटी सदस्य गांव में नहीं थे। उम्मीद है कि सोमवार को कमेटी की बैठक होगी जिसमें अहम निर्णय लिया जाएंगा। महिलाओं के बीच कोई बोलचाल हुई या नहीं इस बारे उन्हें जानकारी नहीं है।झगड़े की दोनों पक्षों ने दे रखी है शिकायत लेकिन मामला सुलझाने के लिए मांगा है दो दिन का समय
थाना प्रभारी धर्मपाल व जांच अधिकारी दौलतराम ने
बताया कि पहले दिन जब झगड़ा हुआ तो उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से से शिकायतें दी
गई थी जिस पर रपट दर्ज की गई है। लेकिन दोनो पक्ष आपसी बातचीत से मामला सुलझाने के
पक्ष है इसलिएं दो दिन का समय लेकर गएं है। पीस कमेटी भी बनाई जा रही है जिसमें
दोनो पक्षों के लोग शामिल होगें।
रजत गुलिया, डीएसपी रादौर
कमेटी बनाकर आपसी बातचीत से मामला सुलझाने का प्रयास दोनों पक्ष कर रहे ह। पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। इकराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है। गांव में स्थिति दोबारा खराब न हो इसके लिए वह खुद भी गांव का दौरा कर रहे है वहीं पुलिस टीमें भी गांव में तैनात है। उम्मीद है जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएंगा।और ये भी पढ़ें..
Radaur
टूटे मेनहॉल को ईटों से ढककर हादसा बचाने का किया जा रहा प्रयास
.png)





