गैंगस्टर काला झटहेड़ी
कारोबारी रघुनाथ की हत्या रंगदारी न देने पर बदमाश काला राणा व काला जठेडी ने कराई थी। यह खुलासा चार जुलाई 2021 को दिल्ली से प्रोडक्शन रिमांड पर लिए बदमाश सोनीपत के गोहाना निवासी सुमित ने किया था। सुमित ने काला जठेडी व काला राणा के कहने पर ही अपने साथी मन्नी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर वीडियो काल भी काला राणा से की गई थी। इसके बाद ही रघुनाथ पर गोलियां दागी गई थी। सीआइए की जांच में सामने आया था कि दो दिन तक दोनों बदमाशों ने रघुनाथ की रेकी की थी। यहां उन्हें कांसापुर निवासी भूप्पी राणा के कहने पर फतेहपुर निवासी मनीष, रौनक व पातालपुरी निवासी अरूण ने पनाह दी थी। इन तीनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा बदमाश काला राणा के भाई सूर्यप्रताप उर्फ नोनी को भी प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने कुरुक्षेत्र के थाना शाहबाद मारकंडा के गांव जंधेड़ी निवासी राजन उर्फ राजन जाट उर्फ अनिल को भी दिल्ली तिहाड से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। रघुनाथ ही हत्या के दौरान राजन व एक अन्य शूटर बाहर रेकी कर रहा था।
गौरतलब है कि कृष्णा कालोनी निवासी कारोबारी रघुनाथ उर्फ रघु की 28 अगस्त 2020 की सुबह साढ़े 11 बजे अमर मार्केट के पास उनके श्री गणपति विजन शोरूम पर गोली मारकर दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था कि बदमाश दो नहीं, चार थे। इस मामले में शोरूम के सेल्समैन गुलशन की शिकायत पर पहले अज्ञात में केस दर्ज हुआ था। जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो काला राणा का नाम सामने आया था। काला राणा अभी फरार है। मृतक रघुनाथ की पत्नी व पूर्व पार्षद पुष्पलता ने आरोप लगाया था कि बदमाश काला राणा उनके पति से रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी न देने पर उनके पति की हत्या की गई है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
तीसरे
दिन भी माहौल तनावपूर्ण, इकराम
मामले में गिरफ्तारी की मांग
.png)





