मनीष ग्रोवर। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
शिव
मंदिर की 'कैद' से आजाद होने के बाद मनीष ग्रोवर ने कहा कि हुड्डा खाप के कुछ लोग
हमारे पास आए और उन्होंने कहा कि बस एक बार आप बालकनी से सबको
राम-राम
कर दो।
हमने
राम-राम कर दी और मामला खत्म हो गया।
हमने
किसी से कोई माफी नहीं मांगी है।
जब – जब भोले शंकर हमें किलोई बुलाएंगे, इसी मंदिर में मत्था टेकने फिर आऊंगा-
मनीष ग्रोवर
जानिए, भाजपा
के कौन-कौन नेता हैं किलोई के शिव मंदिर में कैद
रोहतक नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल।
पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर
ने जोड़े हाथ हो गया विवाद खत्म
विरोध करने वाले अपने घरों को लौटे।
ग्रोवर बोले, माफी नहीं मांगी, हाथ जोड़कर की है राम राम।
सुबह मंदिर में राजनैतिक कार्यक्रम करने पर ग्रामीणों व किसानों ने किया था विरोध।
7 घंटे तक मनीष ग्रोवर व भाजपा नेताओं को बनाए रखा मंदिर में बंधक।
3 जिलों की पुलिस ने संभाली थी सुरक्षा की कमान।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत उपायुक्त ने किया गांव झरोठी का दौरा
.png)





