दीए की रोशनी से, सब
अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो, वो
सब खुशी मंज़ूर हो जाए,
दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.
कांग्रेसी नेता मांगेराम ने कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगो के साथ मनाया दीपावली पर्व
डेरा प्रेमियों ने ईंट भट्टे के प्रवासी मजदूरों के साथ मनाई दीवाली
डेरा सच्चा सौदा ब्लाक रादौर के अनुयायियों ने ईंट भट्टे के प्रवासी मजदूरों व उनके बच्चों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया। उन्होंने उन्हें मिठाई व मोमबत्तियां देकर दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेमसिंह इंसा, एसडीओ जसबीर इंसा, संदीप इंसा, प्रदीप कांबोज, विजयरानी इंसा, रूपाली इंसा, मोनिका इंसा, वीरेंद्र इसां, चितरंजन इंसा, विजय इंसा, राहुल इसां, साहिल इसां, लवली इंसां, मनदीप इंसा, अमित खान, परमवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वे कई सालों से यहां पर ईंट भट्टे पाठशाला चलाते है। इनका शिक्षा ज्ञान न के बराबर था लेकिन जब से डेरा अनुयायी इन के बीच आकर इन्हें शिक्षित कर रहे हैं, तो इनमें शिक्षा के प्रति काफी रुझान बढ़ा है। दीवाली का त्यौहार हर वर्ष वह इन बच्चों के साथ ही मनाते है।
सेवा भारती संग कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने झुग्गियों में रहने वालों को बांटी मिठाई
दीवाली के अवसर पर सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयं
सेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच व युवा खेल एवं रक्तदान संस्था से जुड़े सदस्यों
ने झुग्गियों मेंं रह रहे लोगों को मिठाई बांटी। प्रदीप चौधरी व वेद कांबोज ने कहा
कि त्यौहार आपसी सदभावना को बढ़ावा देते है। इसलिएं यह हम सभी को कत्र्तव्य बनता
है कि सभी त्यौहारों के अवसर पर हम उन लोगों को भी यह त्यौहार मनाने का अवसर दे जो
अपनी आर्थिक स्थिति के चलते यह त्यौहार नहीं मना पाते। इसलिएं संगठन से जुड़े
लोगों ने झुग्गियों में रहने वालें लोगों को मिठाई खिलाकर यह त्यौहार बनाने का
निर्णय लिया। इस अवसर पर धनपत सैनी, विश्वेंद्र शर्मा, सुशील बत्तरा, विरेंद्र सैनी, नवीन सैनी, राजेश कांबोज, पंकज, गुरचरणसिंह इत्यादि
उपस्थित रहे।
और ये भी पढ़ें..
Rohtak
मनीष
ग्रोवर बोले…माफी नहीं मांगी…हाथ जोड़कर की है राम राम