उपायुक्त सोनीपत
सोनीपत news। उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि सोनीपत सहकारी चीनी मिल में
पिराई सत्र (2021-22) 10 नवम्बर
से आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल द्वारा जारी पर्चीयों की सूचना मोबाइल पर
एसएमएस आने पर ही गन्ने की छिलाई करें तथा छिलाई करते समय किसान यह अवश्य ध्यान दे
कि उपर से गन्ने की छिलाई ठीक प्रकार से करवाए।
उपायुक्त ने कहा कि किसान भाई मिल मे
साफ, ताजा, गोला व पत्ती रहित ही गन्ने की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि
गन्ना छिलाई करने के 24 घंटे के अंदर-अंदर गन्ना मिल मे आपूर्ति करें तथा ऊपरी हिस्से
को (अगोला) ठीक प्रकार से कटवाए ओर हल्के जून लगवाए। उन्होंने किसान भाइयों से
अपील की कि मिल में गन्ना समय पर लेकर आए और अपने टै्रक्टर ट्राली को लाते हुए
ट्रेफिक नियमों का पालन करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने
अपील की कि गन्ना मिल में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता करने वाले के खिलाफ
नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
और ये भी पढ़ें..
Rohtak
मनीष
ग्रोवर बोले…माफी नहीं मांगी…हाथ जोड़कर की है राम राम