वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5, 6, 10 व 14 में होंगे विकास कार्य
स्ट्रॉम वाटर ड्रेन, गलियों व अंडरग्राउंड नालियों का होगा विकास
नगर निगम ने जारी किए टेंडर, अलॉट होते ही शुरू होगा निर्माणReport By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जहां शहर की सड़कों का नवीनीकरण, नियमित हुई 69 कॉलोनियों का विकास, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व अन्य विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। वहीं, अब निगम के सात वार्डों में 3.70 करोड़ रुपये से अनेक विकास कार्य होंगे। इनमें जहां वार्डों में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनों का निर्माण किया जाएगा, वहीं, पक्की गलियों के साथ साथ अंडरग्राउंड नालियों भी बनाई जाएगी। यह जानकारी नगर निगम मेयर मदन चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करवाकर टेंडर लगा दिए गए हैं। टेंडर अलॉट होते इन विकास कार्यों का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर दो की वासुदेव कॉलोनी में 28.04 लाख रुपये की लागत से गली व अंडरग्राउंड नाली का निर्माण किया जाएगा। वार्ड-3 की मुखर्जी पार्क कॉलोनी में माता मंदिर वाली गली में चरण सिंह के घर से केहू के घर तक 27.26 लाख से आरसीसी नाले का निर्माण करवाया जाएगा। वार्ड नंबर चार के बुड़िया स्थित पार्क का 13.06 लाख से विकास करवाया जाएगा। वहीं, वार्ड नंबर छह की दुर्गा गार्डन कॉलोनी में 16.27 लाख रुपये की लागत से विजय गिफ्ट गैलरी वाली गली व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह, वार्ड नंबर पांच की कल्याण नगर कॉलोनी में विशाल के घर से संजीव के घर तक 4.97 लाख से गली व अंडरग्राउंड नाली बनवाई जाएगा।
13.06 लाख से होगा बुड़िया पार्क का विकास, 76.54 लाख से बनेगी गलियां व नालियां-
अब आजाद नगर में नहीं जमा होगा पानी, निकासी पर खर्च होंगे 2.29 करोड़ रुपये-
मेयर मदन चौहान ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के आजाद नगर में अब बारिश होने के बाद जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। इसके समाधान के लिए लगभग 2.79 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनों व अंडरग्राउंड नालों का निर्माण किया जाएगा। आजादनगर की गली नंबर-14 में 48.83 लाख की लागत से स्टॉर्म वाटर एनपी-3 पाइप लाइन, 55.01 लाख से चिट्टा मंदिर रोड से शांति कॉलोनी गली समीप यमुना नहर की पटरी तक एनपी-3 वाटर पाइप लाइन, आजादनगर गली नंबर-एक व दो में 55.01 लाख से स्टॉर्म वाटर ड्रेन, 62.41 लाख से आजादनगर गली नंबर तीन, चार व पांच में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन, चौधरी कॉलोनी में गली नंबर-जीरो बी व बीआर ट्रेडर से रजत लांबा के घर तक 30.57 लाख से स्टॉर्म वाटर एनपी पाइप लाइन, दशमेश कॉलोनी में कालड़ा बिल्डिंग मैटीरियल से यमुना नहर पटरी तक 30.57 लाख से अंडरग्राउंड पाइप लाइन का निर्माण करवाया जाएगा।
बिना भेदभाव सभी वार्डों में करवाए जा रहे काम-
मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम के सभी 22 वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारा प्रयास है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहर में करवाएं जा रहे हैं। करोड़ों रुपये के विकास कार्य अभी होने है। जिनके एस्टीमेट तैयार किए जा रहे है। हाल ही में सात वार्डों में करीब 3.70 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर लगाए गए है। टेंडर अलॉट होते ही काम शुरू करवाएं जाएंगे।
.png)





