9.17 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार
इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालत में कीर्ति नगर कॉलोनी में घूम रहा है।इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के एथलेटिक कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 9.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पूछताछ में जिसकी पहचान विश्वकर्मा मोहल्ला वासी नौशाद खान पुत्र कयामुद्दीन के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि वह नशे को लेकर लगातार अभियान चलाएंगे और ऐसे ही नशा तस्करों को पकड़ते रहेंगे।
.png)





