मेले में जन हितकारी योजनाओं के क्रियांवयन पर रहा विशेष फोकस
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एक ही जगह सभी विभाग और बैंक आपसी तालमेल से अन्त्योदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत दो दिवसीय मेला का आयोजन आज से जिला के बिलासपुर उपमंडल में बीडीपीओ ऑफिस आयोजित किया जा रहा है। यह बात डीसी पार्थ गुप्ता ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय अंत्योदय मेले में विजिट के दौरान कही।
डीसी ने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्टार्ट अप योजना के माध्यम से लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी तर्ज पर हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा इस योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना लक्ष्य रहेगा।
अंत्योदय की भावना से ही जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा रहा है डीसी ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए 42 योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी। इनमें पात्रता के लिए एससी,बीसी, महिला, दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले चरण में 50000 से 100000 रूपए वार्षिक आय तक के परिवारों को आय दोगुनी तक लेकर जाना है इसके लिए बैंक का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही बैंक अधिकारी लोन संबंधी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। किसी पात्र व्यक्ति को बैंक गारंटी की आवश्यकता हुई तो उसकी भी मदद सरकार करेगी। इन मेलों में फॉर्म सबमिशन डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि लगने वाले मेले का फायदा ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी उठा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में आज 180 लाभार्थी पहुंचे, लाभथियों को कॉन्सलिंग के बाद जिस स्कीम में उन्होंने रुचि दिखाई उनको उस स्कीम के तहत सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के एक ही छत के नीचे होने से लाभर्थियों को मौके पर ही सभी आवश्यक कारवाई होने के बाद लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही उदेश्य है कि गरीब परिवारों की कैसे आय बढ़ाई जाए, और हरियाणा सरकार इस के लिए प्रयासरत है।
.png)





