परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी
आमजन को गुमराह करने का प्रयास किया गया,
यहां तक इस टीके को बीजेपी की वैक्सीन
का नाम देने तक का भी प्रयास विपक्षी दलों ने किया। उन्होंने कहा कि आज सच्चाई
सबके सामने आ गई है। भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने 100 करोड़ की आबादी को
कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने
विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त
किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज भारत
में कोविड-19 की तीसरी लहर का कोई खास प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 के दौरान आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया, यहां तक कि प्रवासी
मजदूरों के भोजन, दवा के अलावा उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी
राज्य सरकार द्वारा किया गया।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान जहां सभी कारोबार ठप हो गए थे। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पूर्ण संतुलन बनाए रखा और अपने कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन समय पर उपलब्ध कराने का कार्य किया, जबकि कई राज्य ऐसे थे जहां पर कर्मचारियों को कई-कई माह तक वेतन नहीं मिल पाया था। कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा समय था, जिसने परिवार के सदस्यों को ही एक दूसरे से दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। अपने पराए हो गए थे और चारों ओर हाहाकार का माहौल था। उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में समाज सेवा का कार्य करना निश्चित रूप से एक साहसिक कदम था। इसके लिए उन्होंने चौबीसी परिवार संस्था को बधाई दी और कहा कि ऐसे हालातों में परिवारों व विभिन्न संगठनों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि
रोहतक एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सदैव ही विकट परिस्थितियों में सामाजिक व धार्मिक दिशा
देने का कार्य किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने करोना काल में बेहतरीन कार्य
करने वाली चौबीसी परिवार रोहतक संस्था को 11
लाख रुपए के अनुदान राशि देने की भी
घोषणा की।
टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर दिया
मुंहतोड जवाब
कहा, टीके को लेकर विपक्षी
दलों ने खड़े किए थे सवाल
हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व
मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहा कि एक सौ करोड़ टीकाकरण का
लक्ष्य प्राप्त करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन विपक्षी दलों को मुंहतोड़
जवाब दिया है जो कोविड-19 को लेकर बेवजह सवाल खड़े कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के संकल्प की वजह से ही देश के करोड़ों लोगों की जान बच पाई है और
यहां पर तीसरी लहर अपने पैर नहीं पसार पाई।
मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि अपने
संकल्प के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के सवालों के बीच जहां
कोविड-19 टीका अपने देश में निर्मित करवाया, वहीं विदेशों को भी
इस टीके की सप्लाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प के चलते
ही जीवन अब वापस पटरी पर लौट रहा है। पहले की तरह कार्यक्रम आयोजित होने लगे हैं।
लोग एक दूसरे से मिल पा रहे हैं। आपदा के दौरान चौबीसी परिवार द्वारा किए गए
कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि विकट
परिस्थितियों में ही समाजसेवी संस्थाओं की पहचान होती है और ऐसा ही चौबीसी परिवार
ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि चौबीसी परिवार अपने अस्तित्व में आने के बाद ही
निरंतर निस्वार्थ समाज की सेवा में जुटा हुआ है और यही एक संस्था का मुख्य एजेंडा
है। कार्यक्रम में आने पर उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त
किया।
समाजसेवी संस्थाओं का बढेगा मनोबल
नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि
इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सेवा में छोटी संस्थाओं का निश्चित रूप से मनोबल
बढ़ता है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान चौबीसी परिवार रोहतक ने लगातार
टीकाकरण शिविर आयोजित करके सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का
इससे अन्य कोई बेहतर कार्य हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि यह संस्था सामाजिक
कार्यों में बढ़-चढक़र भाग ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते
हुए मनमोहन गोयल ने कहा कि उनके प्रयासों से ही भारत में तीसरी लहर की आशंका को
टाला जा सका है।
टीकाकरण से रूके कोविड के मामले
उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश जैन में चौबीसी परिवार रोहतक द्वारा 100वां टीकाकरण शिविर आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण का ही परिणाम है कि रोहतक में न के बराबर ही कोविड-19 मिले हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक सौ करोड़ लोगों को टीकाकरण लगाना निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 टीका लगे हुए 6 माह पूर्ण हो चुके हैं। उन्हें बूस्टर डोज लगाने के बारे में भी निर्णय लिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में करोना काल के दौरान
उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों, नर्सों, मीडिया कर्मियों व
सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को चौबीसी परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित भी किया गया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में महंत परमानंद, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष
अजय बंसल, पार्षद डिंपल जैन,
युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, पवन आहूजा, रामचेत तायल, ओमप्रकाश बागड़ी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के रमेश, शेखर मनोचा, कपिल नागपाल, पदम ढुल, सुशील शर्मा तथा चौबीसी परिवार के ईश्वर सिंगल, पवन तायल, विकास गुप्ता, पंकज भालोठिया, अमित जैन, जोजी संजय गोयल, राकेश आर्य, विजय गुप्ता, संदीप गर्ग, सुरेंद्र माडु व नवीन
नैन आदि मौजूद थे।
और ये भी पढ़ें..
NEWS Desk
मुख्यमंत्री
मनोहरलाल ने प्रदेश के 22 जिलों
के आधुनिक राजस्व अभिलेख कक्षों का किया उद्घाटन