दिसंबर 2022 तक वार्ड 10 की कोई भी गली नहीं रहेगी कच्ची, हर नाली होगी अंडरग्राउंड
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आजाद नगर की गली नंबर 6 में अब गंदे पानी की निकासी की समस्या नहीं रहेगी। न ही बारिश होने पर जलभराव की स्थिति रहेगी। गंदे पानी की निकासी पर नगर निगम लगभग 17.61 लाख की लागत से गली में दोनों तरफ पीवीसी पाइप लाइन अर्थात अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण करवाने जा रहा है। साथ ही लगभग 400 मीटर क्षतिग्रस्त गली का भी निर्माण करवाया जाएगा। सोमवार को मेयर मदन चौहान व वार्ड नंबर 10 से पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने गली की ही बेटी से नारियल फोड़वा कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि चौधरी कॉलोनी व आजाद नगर की सभी 14 गलियों में पानी की निकासी व अन्य कार्यों के एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी गलियों में पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों का प्रबंध व अन्य समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि वार्ड नंबर 10 की चौधरी कॉलोनी से लेकर आजाद नगर की गली नंबर 14 तक सभी गलियों में पानी की निकासी के समाधान के लिए हम अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण करवाने जा रहे है। सभी गलियों में अंडरग्राउंड नालियां बनाई जाएगी। इसके लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। जो गलियां क्षतिग्रस्त है। उनका निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड नालियां बनने से बाहर की गंदगी नाली में नहीं जाएगी। इससे नालियां ब्लॉक नहीं होगी और पानी की निकासी आसानी से हो पाएगी और सीवरेज ब्लॉक होने की समस्यां से भी निजात मिलेगी। इसके लिए अंडरग्राउंड नालियां होने से हमारी गली व कॉलोनी सुंदर बनेगी। मेयर चौहान ने कहा कि दिसंबर 2022 तक वार्ड की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी। पानी की निकासी के लिए हर गली में अंडरग्राउंड गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, अनिल गुप्ता, देवेंद्र, सुरेश शर्मा, बॉबी वासन, गुलशन कश्यप, राम नारायण, रोहित, सन्नी दुग्गल, नरेंद्र चौहान, राजेश भाटिया, भारत भूषण आदि मौजूद रहें।