𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐕𝐢𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫, 𝐆𝐢𝐚𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 𝐜𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐒𝐮𝐲𝐚𝐬𝐡 𝐀𝐫𝐨𝐫𝐚 𝐰𝐡𝐨 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐜𝐨𝐫𝐞𝐝 𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐑𝐚𝐧𝐤 𝟓 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐄𝐥𝐢𝐠𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐜𝐮𝐦 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 (𝐍𝐄𝐄𝐓), 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐌𝐨𝐧𝐝𝐚𝐲. 𝐒𝐮𝐲𝐚𝐬𝐡 𝐰𝐡𝐨 𝐬𝐜𝐨𝐫𝐞𝐝 𝟕𝟏𝟓 𝐨𝐟 𝐚 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝟕𝟐𝟎 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐱𝐚𝐦 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐭𝐨𝐩𝐩𝐞𝐝 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.
पंचकूला
news। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 𝟏𝟏 के रहने वाले सुयश
अरोड़ा के निवास पर पहुंच कर एनईईटी (नीट) परीक्षा में देश भर में पांचवा रेंक
हासिल करने और हरियाणा में टॉप करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुप्ता के साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी
उपस्थित थे।
Suyash completed Class 12 from Bhavan Vidyalya, Sector-15, Panchkula. He thanked Gupta for his blessings and said that his words of appreciation would definitely help him to do even better in future. He said that his elder sister Mehak Arora is his inspiration. He said that he wants to become a doctor so that he can help the poor and needy.
Suyash’s mother Smt Renu Arora is a CA by profession and father has passed away when he was in fourth standard. In 2018, Suyash's elder sister Mehak Arora had secured 3rd rank at All India level in AIIMS entrance examination.
While patting the back of Suyash
Arora, Gupta said that by achieving this feat, Suyash has brought laurels not
only to Panchkula but to the State. He said that Panchkula has become a leading
district in the State not only in terms of development but also in the field of
education as its students have brought laurels to the State and the country by
making significant achievements in various competitive examinations.
He said that the State Government under the able leadership of Chief Minister, Manohar Lal is giving special emphasis on providing quality education to the students. The National Education Policy-2020 is to be implemented by the year 2030, but taking the lead, Haryana has decided to implement it five year earlier, that is by 2025. Under the new Education Policy, special emphasis is being given to enhance knowledge, skills and moral values of the children. Apart from this, it has also been decided to celebrate New Education Policy Day on July 29 every year. Gupta said that the State Government is laying special emphasis on girls education in the State. For this, new Women Colleges are being set up as per requirement.
𝟏 नवंबर को घोषित नीट परीक्षा परिणामों में सुयश ने 𝟕𝟐𝟎 में से 𝟕𝟏𝟓 अंक हासिल किए हैं। सुयश ने सेक्टर 𝟏𝟓 स्थित भवन विद्यालय से पढाई की है। उनकी मां रेनु अरोड़ा सीए हैं और पिता का देहांत हो चुका है। 𝟐𝟎𝟏𝟖 में सुयश की बड़ी बहन मेहक अरोड़ा ने एम्ज़ प्रवेश परीक्षा मे ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा रेंक हासिल किया था।
गुप्ता ने कहा कि सुयश अरोड़ा ने यह
उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने सुयश
को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी एक अग्रणी जिला बन गया है और यहां के बेटे-बेटियां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पंचकूला का नाम पूरे देश भर में रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-𝟐𝟎𝟐𝟎 को वर्ष 𝟐𝟎𝟑𝟎 तक लागू किया जाना है परंतु हरियाणा सराकार द्वारा इसे 𝟓 वर्ष पूर्व ही 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक लागू कर दिया जायेगा। इसके तहत बच्चों के ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
गुप्ता कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर साल 𝟐𝟗 जुलाई को नई शिक्षा नीति दिवस मनाने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए अलग से महिला कॉलेजों की स्थापना की गई है और साथ ही उनके आने-जाने के लिए परिवहन की भी व्यवस्था की गई है।
सुयश ने गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने उनके घर आकर जो सम्मान उन्हें दिया है, उससे उन्हें निरंतर आगे बढने में सहायता मिलेगी। कहा कि उनकी बड़ी बहन मेहक अरोड़ा उनकी प्रेरणा स्त्रोत हैं। वह डॉक्टर इस लिए बनना चाहते हैं ताकि वे गरीबों व जरूरतमंदों की मदद कर सकें।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
1 अक्तूबर, 2015 की नीति में संशोधन के संबंध एक
प्रस्ताव को स्वीकृति