Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2021



न्यूज़ डेक्स
News
 मिस यूनिवर्स 2021 का ताज चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू को मिला है यह खबर सुनते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया  70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना है

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में चडीगढ़ की हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत की शान बढ़ाई है। 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को ये खिताब हासिल हुआ है। हरनाज के स्टाइल, फैशन सेंस, इंटेलीजेंस हर चीज ने जजों का ध्यान खींचा जो इस प्रतियोगिता में बहुत अहमियत रखता है। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। उनसे पहले वर्ष 2000 में मिस लारा दत्ता ने यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। तब यह खिताब जीतने वाली वे दूसरी भारतीय सुंदरी थी। दत्ता से पहले 1994 में  का सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। 

चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रहीं वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की हैं 21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं


कभी इस वजह से रहती थीं परेशान

हरनाज संधु ने बताया था कि शुरुआत में वे भी अपने शरीर और कम वजन को लेकर बहुत तनाव महसूस करती थीं वहीं, हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही हैं उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय पसंद है, इसलिए भविष्य में कभी मौका मिला तो वे फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी

एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड से डेब्यू कर चुकी हैं वह पहले ही दो पंजाबी फिल्मों पाऊ बारांऔर बाई जी कुट्टंगेकी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं इन दोनों फिल्मों को एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

हरियाणा 112 ‘‘से जुड़े बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मी सम्मानित’’   







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads