मिस यूनिवर्स 2021
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में चडीगढ़ की हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत की शान बढ़ाई है। 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को ये खिताब हासिल हुआ है। हरनाज के स्टाइल, फैशन सेंस, इंटेलीजेंस हर चीज ने जजों का ध्यान खींचा जो इस प्रतियोगिता में बहुत अहमियत रखता है। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। उनसे पहले वर्ष 2000 में मिस लारा दत्ता ने यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। तब यह खिताब जीतने वाली वे दूसरी भारतीय सुंदरी थी। दत्ता से पहले 1994 में का सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं।
चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रहीं। वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की हैं। 21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं।
The new Miss Universe is...India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
कभी इस वजह से रहती थीं परेशान
हरनाज
संधु ने बताया था कि शुरुआत में वे भी अपने शरीर और कम वजन को लेकर बहुत तनाव
महसूस करती थीं। वहीं, हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय पसंद है, इसलिए भविष्य में कभी मौका मिला तो वे
फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी।
एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड से डेब्यू कर चुकी हैं। वह पहले ही दो पंजाबी फिल्मों ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों को एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
हरियाणा
112 ‘‘से
जुड़े बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मी सम्मानित’’