Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- मुख्यमंत्री ने वाराणसी की संध्या आरती के दृश्य को बताया अद्धभुत नजारा

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐠𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐥 𝐜𝐞𝐫𝐞𝐦𝐨𝐧𝐲 𝐨𝐟 𝐊𝐚𝐬𝐡𝐢 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐰𝐚𝐧𝐚𝐭𝐡 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐢𝐝𝐨𝐫 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐝𝐞𝐬𝐜𝐫𝐢𝐛𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐜𝐞𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐒𝐚𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐀𝐚𝐫𝐭𝐢 𝐢𝐧 𝐕𝐚𝐫𝐚𝐧𝐚𝐬𝐢 𝐚𝐬 𝐚 𝐦𝐞𝐬𝐦𝐞𝐫𝐢𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐢𝐠𝐡𝐭.



न्यूज़ डेक्स
NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वाराणसी में संध्या आरती के दृश्य को अद्धभुत नजारा बताया है। मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो बनाकर इस विहंगम दृश्य को अपने शब्दों में बयां किया। बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर शामिल होने पहुँचे हुए हैं।

लोकार्पण के बाद संध्याकालीन गंगा आरती देखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्रूज से घाट पर पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं इस दृश्य का वीडियो बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वारणसी में गंगा जी के घाट पर ठंडी ठंडी हवा चल रही है, कितना सुहावना दृश्य है। दीपमाला और दियों से वारणसी की दीवारें जगमगा रही हैं। अद्धभुत नजारा देखते ही बनता है।

मुख्यमंत्री द्वारा बनाये गए वीडियो में वारणसी एक दम रोशनी से नहाई नजर आ रही है। चारो तरफ दीप जग रहे हैं। दीपमाला की श्रृंखला अविस्मरणीय नजारा पेश कर रही है।

          Manohar Lal himself shot a video to capture this wonderful visual treat as he had reached Kashi Vishwanath to attend the inauguration ceremony of the corridor which is Prime Minister, Sh. Narendra Modi's dream project.

          After the inauguration, Manohar Lal reached the ghat by cruise to see the Sandhya Ganga Aarti. Manohar Lal himself shot a video of this vibrant scene.

          Describing the mesmerising scene there, in the video, the Chief Minister said that as the walls of Varanasi are decorated with lamps and diyas, the scene at the Varanasi ghat is no less than a grand festivity.

          In the video shot by the Chief Minister himself, he said that the series of Deepmala is presenting an unforgettable and divine sight at the Varanasi ghat.

Golden chapter of history written with the inauguration of the corridor.

          Hailing the decision of inaugurating Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi by Prime Minister, Sh. Narendra Modi, Manohar Lal tweeted, "Kashi, the mythical city situated on the banks of Maa Ganga, has been the carrier of our eternal culture, spirituality, antiquity and tradition since ages. By inaugurating, this corridor, Sh. Narendra Modi has created a historical golden chapter by showing devotion to religion.

प्रधानमंत्री के फैसले को बताया स्वर्णिम अध्याय

आरती से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि "माँ गंगा के तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी युगों-युगों से हमारी सनातन संस्कृति, आध्यात्मिकता, प्राचीनता और परंपरा की संवाहक रही है। भव्य व दिव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्म परायणता का परिचय देते हुए एक ऐतिहासिक स्वर्णिम अध्याय रचा है"।

और ये भी पढ़ें..


चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads