दूसरे खंडों में अंत्योदय मेले लगाने के लिए दोबारा शेड्यूल जारी होगा - उपायुक्त
Report by : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अंत्योदय का मतलब अंतिम व्यक्ति का उदय करना है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला के बिलासपुर खण्ड में लगे अंत्योदय मेले की सफलता के बाद अब अधिकारी अन्य खंड में भी इसी भावना के साथ मेले को सफल बनाएं। दूसरे खंडों में अंत्योदय मेले लगाने के लिए जल्द ही दोबारा शेड्यूल जारी किया जाएगा, ये निर्देश उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई समीक्षात्मक बैठक के बाद अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त यमुनानगर की अत्योदय मेले में अच्छा कार्य करने की तारीफ की। उपायुक्त ने बताया कि इस मेले में लोगों का काफी रुझान रहा है। मेले की सफलता को देखते हुए इसी प्रकार लगातार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले जो शेड्यूल जारी किया गया था उसे अब दोबारा जारी किया जाएगा। सभी खंडों के लिए अब दोबारा से तिथियां निर्धारित की जाएंगी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हम सभी को इस अंतोदय मेले को मिशन मोड पर लेकर चलना है। इसको सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिकारी इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पहले भी इन गरीब परिवारों की अच्छी तरह से काउंसलिंग की जाए ताकि इनको सरकार की किसी ने किसी योजना के साथ जोड़ा जा सके। सरकार का मकसद है कि इन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएं तथा इनमें कौशल विकास विकसित किया जाए और इनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में पात्रता के लिए एससी,बीसी, महिला, दिव्यांग को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम डा. इन्द्रजीत सिंह, जिला के सभी बीडीपीओ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
.png)





