रामपुरा पहुंचे मेयर के समक्ष हनुमान मंदिर कमेटी ने रखी स्वागम द्वार बनाने की मांग
मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गोविंदपुरी रोड किनारे 3.77 करोड़ की लागत से करवाएं जा रहे कार्य का भी लिया जायजा
Report By : Rahul Sahajwani
इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर आठ के मॉडल टाउन में गोविंदपुरी रोड किनारे निर्माणाधीन लगभग 3.77 करोड़ रुपये के नाले निर्माण व टाइल वर्क का जायजा किया। यह कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। नाले का निर्माण पूरा किया जा चुका है। वहीं, सड़क किनारे टाइल वर्क भी अंतिम चरण में है। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान इसके बाद वार्ड नंबर नौ के रामपुरा में पहुंचे। यहां लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान हनुमान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंदिर के पास स्वागत द्वार बनाने की मांग रखी। मेयर चौहान ने तुरंत मौके पर संबंधित कनिष्क अभियंता जय भगवान व अन्य को बुलाकर अनुमान व प्रारूप तैयार कर स्वागत द्वार बनवाने के निर्देश दिए।
.png)





