महिला सप्लायर गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशीले पदार्थों के तस्करों व सप्लायर की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले पदार्थों की महिला सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि 10 फरवरी 2021 को उनकी टीम ने हमीदा निवासी उपेंद्र उर्फ बाबू को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें पूछताछ में बताया था कि वह नशीले पदार्थ आत्मा पूरी कॉलोनी निवासी शबनम से लेकर आता है। आज उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। मीडिया से बात करते हुए सेल के इंचार्ज ने बताया की इस महिला को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में अब नशे की सप्लाई में कमी आएगी, महिला पर पहले भी नशीले पदार्थों के दो मामले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है।
Read also :- Yamunanagar : FACEBOOK पर हुई दोस्ती - प्यार व लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत
.png)





