12 दिसम्बर के हल्ला बोल कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर / छछरौली : आशा वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की एक ब्लॉक मीटिंग ब्लॉक प्रधान वरिंदर की अध्यक्षता में सीएचसी छछरौली में रखी गई जिसमे छछरौली व प्रताप नगर सीएचसी ब्लॉक की आशाओं ने भाग लिया, मीटिंग में एएनएम द्वारा आशाओं के रजिस्टर पर मंथली वर्क पर साइन ना करके उन्हें परेशान करने पर भी विशेष चर्चा हुई. मीटिंग में मुख्य तौर पर सीटू जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज व आशा वर्कर यूनियन की जिला सचिव राजेश ने आशाओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्टेट कमेटी के आह्वान पर सरकार के द्वारा मानी गई माँगो को लागू ना करने के विरोध में प्रदेश भर की आशा वर्कर्स 6 दिसम्बर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास अम्बाला कैंट पर बड़ा विशाल प्रदर्शन करेंगी।उसके बाद सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला मुख्यालय पर 12 दिसम्बर को हल्ला बोल कार्यक्रम में भी बढ़चढ़कर भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि अगर 6 दिसम्बर को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा यूनियन के साथ माँगो पर कोई सहमति नही बनती तो सभी आशाओं द्वारा वहीँ पर ही महापड़ाव डाला जाएगा और जब तक कोई सहमति नही बनती तब तक कोई भी आशा वर्कर घर नही आएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला व सभी ब्लाकों की आशाओं से संपर्क करके तैयारियां की जा रही है, जिसमे सभी आशा वर्करो द्वारा जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है।
.png)





