𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐜𝐥𝐞𝐚𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐬 𝐧𝐞𝐞𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐞𝐚𝐬𝐢𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐩𝐮𝐫𝐩𝐨𝐬𝐞, 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐨𝐟 𝐦𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 ‘𝐊𝐚𝐜𝐡𝐫𝐞 𝐬𝐞 𝐊𝐚𝐧𝐜𝐡𝐚𝐧’.
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर-14 में नगर निगम की दो
परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आज नगर निगम के कार्यालय तथा बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट
टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया। नगर
निगम का कार्यालय भवन गुरूग्राम के सेक्टर-14 में व्यापार सदन वाले क्षेत्र में
बनाया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य
मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
The Chief Minister said this while addressing
a gathering after laying the foundation stone of two municipal corporation
projects in Sector-14 of Gurugram today.
He laid the foundation stone of the Municipal Corporation office and the Waste to Energy Plant to be built at Bandhwari. The office building of the Municipal Corporation will be built in the area of the Vyapaar Sadan in Sector-14, Gurugram.
Union Minister of State for Statistics and Programme Implementation, Rao Inderjit Singh and Transport Minister, Mool Chand Sharma also remained present on this occasion.
He said that the construction work of this waste to energy plant to be set up by Eco Green is planned to be completed in two years. This 15 MW capacity plant will generate 6 lakh units of electricity per day. Gradually, as the population increases, the capacity of the plant will also be increased. In Sonipat, electricity is being generated from waste with a capacity of 10 MW.
Referring to the Waste to Energy Plant to be built at Bandhwari, he said that with the establishment of this plant, Gurugram district has moved towards joining the category of beautiful cities of the world.
The Prime Minister, Sh. Narendra Modi, while calling upon the common man under the Swachh Bharat Mission, has described cleanliness as an ornament. He said that cleanliness is also included in the things which play an important role in Ease of Living.
He said that Municipal Corporation office building would be equipped with state-of-the-art facilities, for which an amount of Rs 117 crore would be spent. This building will be prepared in 2 acres of land in which a Vyapaar Bhavan will also be built. There is also a plan to build an auditorium with a seating capacity of 600 people in the 11-story building of the Municipal Corporation.
Earlier, Union Minister of State for Statistics and Programme Implementation and Gurugram MP, Rao Inderjit Singh said that the problem of waste in both the cities of Gurugram and Faridabad will be resolved and the standard of living of the people will improve.
उन्होंने बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से गुरुग्राम जिला दुनिया के सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा कि ईको ग्रीन द्वारा स्थापित किया जाने वाले इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण कार्य 2 साल में पूरा किए जाने की योजना है। इस 15 मेगावाट क्षमता के प्लांट से रोजाना 6 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। धीरे-धीरे जैसे-जैसे आबादी बढ़ेगी प्लांट की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। प्रदेश के सोनीपत में 10 मेगावाट क्षमता से कचरे से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईकोग्रीन द्वारा प्लांट की क्षमता को 15 मेगावाट से बढ़ाकर 25 मेगावाट क्षमता
बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया है,
जिसकी प्रक्रिया जारी है। प्लांट की
क्षमता बढ़ने से और अधिक कूड़े का निष्पादन किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत
मिशन के तहत आमजन का आह्वान करते हुए स्वच्छता को आभूषण बताया है। उन्होंने कहा कि
ईज ऑफ लिविंग में रहन-सहन के तरीके को अच्छा बनाने में जिन चीजो का महत्वपूर्ण
योगदान है उनमें स्वच्छता भी शामिल है। स्वच्छता सामूहिक रूप से समाज की जिम्मेवारी
है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से
सुस्सजित होगा, जिसके निर्माण में 117 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह
भवन 2 एकड़ भूमि में तैयार किया जाएगा, जिसमें व्यापार भवन भी बनाया जाएगा।
नगर निगम के 11 मंजिला भवन में 600
लोगों के बैठने की क्षमता का सभागार
भी बनाए जाने की योजना है।
इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव
इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के चालू होने के बाद दोनों शहरों
गुरुग्राम व फरीदाबाद की कचरे की समस्या दूर होगी तथा लोगों के जीवन स्तर में
सुधार आएगा।
इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह, गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, फरीदाबाद की मेयर सुमनबाला, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, गुरुग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
हरियाणा को केंद्र से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए
मिले 301.38 करोड रुपए