𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐤𝐧𝐨𝐰 𝐡𝐨𝐰 𝐭𝐨 𝐝𝐨 𝐠𝐨𝐨𝐝 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐝𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐲𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠. 𝐁𝐨𝐭𝐡 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐬𝐞𝐧𝐬𝐢𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐝𝐨 𝐧𝐨𝐭 𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐤 𝐨𝐟 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐫𝐞𝐥𝐢𝐞𝐟 𝐭𝐨 𝐚𝐧𝐲𝐨𝐧𝐞 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐩𝐚𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐮𝐟𝐟𝐞𝐫𝐢𝐧𝐠. 𝐈𝐭 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐬𝐞𝐧𝐬𝐢𝐭𝐢𝐯𝐢𝐭𝐲 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐧𝐞𝐢𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐲 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐧 𝐬𝐚𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐯𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐫𝐨𝐧𝐚, 𝐧𝐨𝐫 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐧 𝐜𝐚𝐫𝐞 𝐨𝐟, 𝐰𝐡𝐨 𝐥𝐨𝐬𝐭 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐫𝐨𝐧𝐚.
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब पहली लहर में अनियोजित लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया और लोग पैदल ही परिवार के साथ हजारों मील चलने को मजबूर हुए। जब कोरोना की दूसरी लहर का खतरा मंंडरा रहा था तो देश के प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के लिए चुनावी रैलियां कर रहे थे। इन्हें लोगों की जान की कोई परवाह ही नहीं थी। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि संवदेनहीन सरकार ने कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का गुनाह भी किया। जब सुप्रीम कोर्ट कोरोना पीड़ितों के लिए आगे आया और सरकार को कोरोना से हुई मौतों के बाद संबंधित परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने के निर्देश दिए तो ही केंद्र सरकार ने मदद का ऐलान किया। लेकिन, यह दुर्भाग्य ही है कि अभी तक भी ऐसे परिवारों तक सरकारी मदद नहीं पहुंची है।
In a
statement issued here today, Kumari Selja said that during the first wave of
Corona, crores of people lost their jobs due to unplanned lockdown and they
were forced to walk thousands of miles with family on foot. When the threat of
second wave of Corona was looming, the Prime Minister of the country was
holding election rallies for his party. They didn't care about people's lives
due to which people died.
Kumari Selja
said that the insensitive government also concealed the death figures that took
place due to Corona. When the Supreme Court came forward for the corona victims
and directed the government to provide help to relatives of those, who died due
to corona, only then the central government announced the assistance, but, it
is unfortunate that till now such families have not received government
assistance.
Kumari Selja
said that the BJP-JJP alliance government in the state was not serious about
helping the victims. Following the directions of the central government, this
government does not want to help the families of those, who lost their lives in
Corona that's why the government has been engaging people in paperwork. She
demanded from the state government that a separate cell should be created to
help the corona victims and their applications should directly reach this cell
which should settle their claims. The cell should also have provision to
provide financial help to the orphan children from the PM Care Fund. Apart from
this, the responsibility of providing assistance to all the families of those,
who lost their lives in Corona, should remain with this special cell.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार भी पीड़ितों की मदद के लिए गंभीर नहीं है। यह सरकार पूर्णतया केंद्र सरकार के ईशारों पर चलते हुए कोरोना में जान गंवाने वाले परिवारों के जख्मों को हरा रखना चाहती है। इसलिए लोगों को कागजी प्रक्रिया में उलझाए हुए है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि कोरोना पीड़ितों की मदद कराने के लिए अलग से एक सैल बनाया जाए। इनके आवेदन सीधे इस सैल के पास पहुंचे। यह सैल ही इनके दावों का निपटान करे। इस सैल के जिम्मे ही पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद दिलाने का प्रावधान रहे। इसके अलावा कोरोना में जान गंवाने वाले सभी परिवारों को सहायता राशि दिलाने की जिम्मेदारी भी इस स्पेशल सैल की ही रहे।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
हरियाणा विधानसभा: सदन शुरू होते ही जनरल बिपिन रावत सहित दिवगंत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि