Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उठाई परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी देने की मांग : हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞 𝐨𝐟 𝐦𝐚𝐫𝐭𝐲𝐫𝐞𝐝 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐨𝐮𝐬𝐞 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐝𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐋𝐞𝐠𝐢𝐬𝐥𝐚𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲. 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐩𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐫𝐢𝐛𝐮𝐭𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐡𝐨 𝐥𝐨𝐬𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐥𝐢𝐯𝐞𝐬 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐠𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐞𝐫 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐡𝐞𝐥𝐩 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐣𝐨𝐛𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐢𝐞𝐬.  𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐨𝐮𝐬𝐞, 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞 𝐨𝐟 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐨𝐬𝐬 𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬.



चंडीगढ़
News
 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में शहीद किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने एकबार फिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार से उनके परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग की। सदन में बोलते हुए हुड्डा ने जलभराव की समस्या से जूझ रहे किसानों का मुद्दा भी उठाया और सरकार से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि सरकार कई मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। इसलिए कांग्रेस विधायकों की तरफ से दिए गए कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस विधायक पूरी तैयारी के साथ सत्र में आए हैं और वो सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर कर देंगे।

Talking to reporters, Hooda said the government is running away from discussion on many issues and this is evident from the manner in which many proposals made by Congress MLAs have been rejected. “The government should know that Congress MLAs have come to the session with full preparation and they will force the government to respond on issues of the people,” he said.

Earlier today, a meeting of Congress Legislature Party was held under the chairmanship of Hooda in which issues to be raised in the House by Congress MLAs, were discussed. These included HSSC-HPSC recruitment scam, shortage of DAP and urea, poor law and order situation, interference in university recruitments, delay in recruitment, vacant posts of different departments, rising unemployment, condition of roads, inflation. Congress MLAs filed calling attention and adjournment motions on a large number of issues.

Responding to the questions of the journalists, Hooda said the people of the state are facing a lot of problems, which need immediate attention. “The youth of the state is facing record unemployment and recruitment scams. There is a demand from the opposition to get the entire matter investigated under the supervision of the sitting judge of the High Court, but the government is running away from it,” he said. 

“It is clear from this that the role of the government itself is questionable. Only Deputy Secretary of HPSC cannot execute such a huge recruitment scam. The strings of recruitment mafia are connected to the very top of the government. Only the salesman of the shop has been caught so far, its owner is yet to be caught,” he stated.

Hooda said that due to the inefficiency of the government, once again farmers have to stand in queues for fertilizers. “After DAP, farmers are facing shortage of urea. This government is making the farmers yearn for everything, including MSP, fertilizers, seeds, insecticides and compensation to the farmers,” he stated.

The Leader of Opposition said they would also raise the issue of health system of the state in the House, in view of the threat of a possible third wave of Corona. “The government will have to answer that what happened to the Chief Minister's assurance of forming a high power committee in the last session to find out the deaths due to corona and lack of oxygen? Also, what is the government doing to fill 70% posts of specialist doctors in state hospitals and about 10,000 vacancies in health departments,” he questioned.

The former Chief Minister also said the government would also be asked to answer about 40,000 posts lying vacant in the education department and added that the Opposition will also oppose government interference in the recruitment of universities and ban on the appointments of Nambardars.

इससे पहले हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस विधायकों की तरफ से एचएसएससी-एचपीएससी भर्ती घोटाले, डीएपी और यूरिया की किल्लत, कानून व्यवस्था की खस्ता हालत, यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप, भर्तियों में देरी, अलग-अलग महकमों के खाली पड़े पदों, बढ़ती बेरोजगारी, सड़कों की हालत, महंगाई, सड़कों की खस्ता हालत, जलभराव और नंबरदारों की नियुक्ति जैसे अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। प्रदेश का युवा रिकॉर्ड बेरोजगारी और भर्ती घोटालों की मार झेल रहा है। विपक्ष की तरफ से पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इससे भाग रही है। इससे स्पष्ट है कि खुद सरकार की भूमिका संदेहास्पद है। सिर्फ एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी इतने बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। भर्ती माफिया के तार ऊपर तक जुड़े हुए हैं। अभी तो सिर्फ दुकान का सेल्समैन ही पकड़ा गया है, उसका मालिक पकड़ा जाना बाकी है।

हुड्डा ने बताया कि सरकार के निक्कमेपन की वजह से एकबार फिर किसानों को खाद के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। डीएपी के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह सरकार किसानों को एमएसपी, खाद, बीज, दवाई और मुआवजे समेत हर चीज के लिए तरसा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए विपक्ष प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी सदन में उठाएगा। सरकार को जवाब देना होगा कि पिछले सत्र में कोरोना और ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए जो हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है, उसका क्या हुआ? साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 70% पद और स्वास्थ्य महकमे में लगभग 10 हजार खाली पदों को भरने के लिए सरकार क्या कर रही है?

हुड्डा ने कहा कि शिक्षा महकमे में भी करीब 40,000 पद खाली पड़े पदों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप और नंबरदारों की नियुक्तियों पर रोक लगाने का भी विपक्ष विरोध करेगा। 

ये भी पढ़ें..

Chandigarh

फर्जी मार्केटिंग में जुटी संवेदनहीन सरकार : कुमारी सैलजा 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads