अनूप धानक। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हाइलाइट्स
- जगाधरी में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत लगाया गया रोजगार मेला।
- जिसमें श्रम एवं रोजगार एवं पुरातत्व राज्य मंत्री अनूप धानक ने किया शुभारंभ।
- उन्होंने मेले में आए हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया।
- कल सदन में हुए विपक्ष के हंगामे पर भी बोले अनूप धानक।
- विपक्ष का काम है सवाल उठाना।
- सरकार लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रही है।
- भर्ती घोटाले में जो भी दोषी है उसे बख्शा नही जाएगा।
- बीजेपी जेजेपी ऐसे लोगो पर कर रही है कड़ी कार्रवाई।
- भाकियू नेता गुरनाम सिंह चंढुनी की पार्टी पर बोलने से बचते नजर आए धानक।
- बोले इसके बारे में चंढुनी ही बता सकते है।
- बोले इसके बारे में चंढुनी ही बता सकते है।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन करवा रही है जहां पर उन्हें वही रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। सरकार का उद्देश्य यही है कि हर घर में रोजगार मिले। वहीं किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब समाप्त हो चुका है। कृषि कानून सरकार द्वारा वापस लिए जा चुके हैं बाकी किसानों के जो मुद्दे हैं उस पर किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत जारी है जो भी नियमानुसार होगा वह किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उठाई परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी देने की मांग : हुड्डा