Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- सात साल में प्रदेश की किसी भी मामले में कोई तरक्की नहीं, न रोजगार बढ़े, न आमदनी बढ़ी : सैलजा

𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞 (𝐇𝐏𝐂𝐂), 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐲𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐭𝐞𝐧𝐮𝐫𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐲𝐚 𝐉𝐚𝐧𝐚𝐭𝐚 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲, 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐢𝐧 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐜𝐚𝐬𝐞𝐬. 𝐓𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭’𝐬 𝐫𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐝𝐨𝐮𝐛𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐚𝐩𝐞 𝐜𝐚𝐬𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐬𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐲𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐫𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐡𝐨𝐰 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚'𝐬 𝐧𝐚𝐦𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐭𝐚𝐢𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐝𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐨𝐨𝐫 𝐥𝐚𝐰 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐬𝐢𝐭𝐮𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧. 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐫𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐞, 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐢𝐝 𝐧𝐨𝐭 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐧𝐲 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐲 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫.

 Haryana Congress President, Kumari Selja


चंडीगढ़ News  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 𝟕 साल के शासन में प्रदेश ने सिर्फ आपराधिक घटनाओं के मामले में तरक्की की है। 𝟕 साल में दुष्कर्म के मामलों के डबल होने पर भाजपा सरकार का रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज किया जाएगा कि किस तरह से लचर कानून व्यवस्था के चलते हरियाणा के नाम पर बदनुमा दाग लग गया। लोग याद रखेंगे कि अपराध के अलावा भाजपा की सरकार ने किसी भी अन्य मामले में प्रदेश को कोई तरक्की नहीं दिलवाई।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के 𝟕 साल और जजपा के सहयोग के दो साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे लोग लंबे समय तक याद रख सकें। लेकिन, जिस रफ्तार से अपराध बढ़ा है, उसे जरूर याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन 𝟕 साल के दौरान न तो उद्योग बढ़े, न ही रोजगार बढ़े। न ही बेरोजगारी घटी, न ही बेघरों के सिर पर छत का इंतजाम हुआ। न तो शिक्षा के अवसर बढ़े और न ही स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्टाफ की कमी दूर हुई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि अपराध के अलावा कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें हरियाणा ने कोई भी प्रगति की हो। प्रदेश सरकार के पास एक भी ऐसा काम नहीं है, जिसे करवाने का श्रेय सरकार के नुमाइंदे लोगों के सामने जाकर ले सकें।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ एक ही मामले में तरक्की की है और वह है अपराध। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟓 में दुष्कर्म के 𝟖𝟔𝟎 मामले दर्ज हुए, वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏 में यह बढ़कर 𝟏𝟔𝟔𝟔 हो चुके हैं। वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏 में अपहरण के कुल 𝟐𝟗𝟕𝟎 मामले सामने आए, जो 𝟐𝟎𝟐𝟎 के मुकाबले 𝟓𝟓𝟔 अधिक हैं। हत्या की घटनाएं भी साल-दर-साल बढ़ती चली गई 𝟐𝟎𝟐𝟏 में 𝟏𝟎𝟐𝟔 हत्या के मामले दर्ज हुए हैं।

            In a statement issued here today, Kumari Selja said that during seven years tenure of BJP and two years of JJP's alliance, not even a single such work has taken place in the state, which people can remember for a long time. But, the speed with which crime has increased will definitely be remembered. She said that neither industry nor employment increased during these seven years. Neither unemployment decreased, nor was there a provision for providing home to homeless. Neither the opportunities for education increased nor the shortage of staff in schools and other educational institutions was removed. She said that apart from crime, there is no such field in which Haryana has made any progress. The state government does not have a single such work, for which the representatives of the government can go in front of the people and take the credit.

            Kumari Selja said that the state government has made progress in only one matter, that is, crime. In the year 2015, 860 cases of rape were registered whereas in the year 2021 it has increased to 1666. A total of 2970 kidnapping cases were reported in the year 2021, which were 556 more than the year 2020. The incidents of murder also increased year after year as 1026 murder cases have been registered in 2021.

            Kumari Selja said that there was no such thing as law and order in Haryana under BJP rule. These figures are giving testimony of 'Maha Jungle Raj' prevailing in the state.

            President HPCC said that it was a matter of great shame that on an average five rape incidents were happening every day in the state. The land, from where the Prime Minister was busy in his branding by giving the slogan of Beti Bachao Beti Padhao, was not safe for daughters not even in the day light, said Kumari Selja.

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। प्रदेश में व्याप्त 'महाजंगलराज' की गवाही यह आंकड़े दे रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि प्रदेश में हर रोज औसतन 𝟓 वारदात दुष्कर्म की घट रही हैं। जिस धरती से प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर अपनी ब्रॉडिंग करने में जुटे थे, वहां अब दिन के उजाले में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हत्या, चोरी, डकैती, अपहरण व मानव तस्करी समेत अपराध की कोई भी ऐसी कैटिगिरी नहीं है, जिसमें क्राइम रेट बढ़ने की बजाए घटा हो। 

ये भी पढ़ें..

Yamunanagar  

धर्म परिवर्तन को लेकर हुआ जमकर हंगामा, कई घंटे सड़को को किया जाम








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads