सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, स्वामित्व योजना के तहत जमीन का मालिकाना हक के लिए 29 लाभार्थियों को की डीड वितरित..
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण,
इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष
योगेन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में
शिक्षा मंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत 29
लाभार्थियों को उनकी जमीन का मालिकाना
हक की डीड वितरित की। मुख्यमंत्री ने इनमें से रूकसाना गांव की दर्शना देवी व
ढाकवाला गुजरान के भीम सिंह से सीधा संवाद करके योजना के लाभ के बारे में जानकारी
ली। दोनों लाभार्थी मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करके बेहद खुश दिखाई दी और कहा कि
यह योजना बहुत ही अच्छी है। अब हम अपनी जमीन पर बैंक ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ उठा
सकेंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के जीवन को सरल करने का सुशासन एक
माध्यम है, इससे आधुनिकता से जुडऩे तथा बदलाव लाने की एक नई दिशा मिली है।
प्रशासन के काम में पारदर्शिता आई है तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई, कईं योजनाओं की सराहना देशभर में हो रही है। इतना ही नहीं भारत सरकार व कईं एनजीओ द्वारा 150 से अधिक अवार्ड देकर भी हरियाणा सरकार को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि करनाल जिला के गांव सिरसी से शुरू हुई लाल डोरा मुक्त गांव योजना को भारत सरकार ने अडॉप्ट करके पूरे देश में लागू किया है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने करनाल प्रशासन की पूरी टीम के कार्य की सराहना भी की और उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त निशांत कुमार
यादव ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर,
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक
रामकुमार कश्यप का स्वागत किया और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी
दी। उन्होंने बताया कि जिला के अब तक 291
गांव लाल डोरा मुक्त हो गए हैं, शेष में प्रक्रिया
जारी है। जिला अब तक 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को डीड वितरित की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर आज के कार्यक्रम में 29 लाभार्थियों को डीड
वितरित की गई है। इनमें असंध खंड के गांव रूकसाना से विजय सिंह, दर्शना देवी, किताब सिंह व
बलविंद्र सिंह, इंद्री खंड के गांव शेखपुरा खादर से जसविंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, जोगिन्द्र सिंह, रोशन लाल, महिन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, राम सिंह, राजकुमार, परमल सिंह, फूसगढ़ से राम प्रकाश, नाथी राम, सलिन्द्र कुमार, अशोक कुमार व दलबीर
सिंह, करनाल खंड के गांव खरखवाली से कृष्ण लाल, सुखबीर सिंह, कृष्ण कुमार, बलविन्द्र सिंह, रमेश कुमार, जसमेर सिंह व
बलविन्द्र सिंह, ढाकवाला गुजरान से हरि कृष्ण,
लछमन सिंह, भीम सिंह व नरेश
शामिल है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम
पुनिया, एसडीएम करनाल गौरव कुमार,
एसडीएम घरौंडा डा. पूजा भारती, एसडीएम इंद्री सुमित
सिहाग, एसडीएम असंध मनदीप कुमार व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप
सिंह, नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा,
डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआईओ महीपाल सीकरी, एडीआईओ परमिंद्र सिंह, बीडीपीओ नरेश व
अंग्रेज सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..
Panchkula
ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा : मनोहर लाल
Radaur
प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला
Chandigarh
सूरजकुंड
इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेले में 30 देश
होंगे शामिल