Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- चिकन प्रौसेसिंग फैक्ट्री: आढ़ती एसोसिएशन ने दिया ग्रामीणों के विरोध को समर्थन

फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ शिकायत



रादौर 
News
 गांव कांजनू में प्रस्तावित चिकन प्रौसेसिंग फैक्ट्री का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा जिसमें जिला आढ़ती एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष शिवकुमार संधाला ग्रामीणों को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे।

वहीं, दूसरी ओर गांव के ही एक व्यक्ति ने चिकन फैक्ट्री के संचालकों पर जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगाए है। शिकायत पर रादौर पुलिस ने 𝟓 लोगों पर धारा 𝟓𝟎𝟔, 𝟑𝟒 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दे कि इससे पहले फैक्ट्री संचालक भी ग्रामीणों की शिकायत पुलिस को दे चुके है। जिसमें धारा 𝟏𝟒𝟕, 𝟏𝟒𝟗, 𝟒𝟓𝟏 व 𝟓𝟎𝟔 के तहत 𝟗 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ यह दी गई शिकायत

गांव कांजनू निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में बूचडख़ाना लगाया जा रहा है। जिसका उनके गांव व आसपास के गांवो के लोग विरोध कर रहे है। गत 𝟑 दिसंबर को सुबह करीब 𝟏𝟏 बजे वह धरने पर पड़े ग्रामीणों की गांव के कुछ अन्य के साथ मिलकर पानी पिलाने की सेवा कर रहा था। इस दौरान यमुनानगर निवासी अंकुश विनायक, अंकित विनायक, अंजना विनायक, ओमप्रकाश व उनका ड्राईवर सोनू सफेद रंग की गाड़ी में मौके पर आए। उक्त लोगों ने उस पर व शांतिपूर्वक अपने खेत में धरने पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान जिस पानी के कैंपर से वह लोगों को पानी पिला रहा था उक्त लोगों ने उसे उठाकर फेंक दिया और मेरे साथ गाली गलौच करने लगे। जब मैने विरोध किया तो मुझे जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।

फैक्ट्री संचालक ने यह दर्ज करवाया था मामला

फैक्ट्री संचालक ने भी गत माह गांव के 𝟗 लोगों की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसमें संचालक अंकित विनायक ने आरोप लगाया था कि वह गांव कांजनू में फैक्ट्ररी का निर्माण कार्य कर रहे है। 𝟏𝟎 नवबंर को कुछ लोग वहां पर पहुंचे और उसकी जमीन चल रहे निर्माण कार्य रूकवा दिया। अंकित विनायक का आरोप था कि इन लोगों ने वहां कार्य कर रहे मजदूरो को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर जयप्रकाश, रोशनलाल, पवन कुमार, सुखबीर, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, महिंद्र, राकेश, विनोद इत्यादि के खिलाफ धारा 𝟏𝟒𝟕, 𝟏𝟒𝟗, 𝟒𝟓𝟏 व 𝟓𝟎𝟔 के तहत मामला दर्ज किया था।

आढ़ती एसोसिएशन ने दिया ग्रामीणों के विरोध को समर्थन

फैक्ट्री का विरोध कर रहे ग्रामीणों को हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की ओर से समर्थन दिया गया। जिसके लिए जिला प्रधान शिवकुमार संधाला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को एसोसिएशन की ओर से समर्थन देते हुए सरकार से इस फैक्ट्री का लाइसैंस रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तब ग्रामीणों की यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनकी एसोसिएशन की पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ रहेगी। उन्होनें कहा कि यह कार्य पूरी हर से क्षेत्र के लोगों व उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। जिसका ग्रामीण पिछले करीब 17 दिनों से लगातार विरोध कर रहे है। लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस अवसर पर जयप्रकाश कांजनू, मेहरसिंह जुब्बल, रामकुमार,  शिवकुमार, राजेश अलाहर, सुशील, रोशन, राजेश, साहब सिंह, अशोक, मदन, केसरसिंह, बीर सिंह, सुखबीर, मानसिंह, सुबे सिंह, प्रवेश, विपिन, संजीव व अमित इत्यादि उपस्थित थे।

संचालक बोले- आरोप निराधार, जिन दिन की घटना शिकायत में बताई जा रही है उस दिन वह शहर में ही नहीं थे


मामले को लेकर जब फैक्ट्री संचालक अंकित विनायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त आरोप निराधार है। शिकायत में उनका व ड्राईवर का नाम भी दिया गया है। जबकि उस दिन न तो वह ड्राईवर शहर में था और न ही मैं। जिससे साफ पता लग रहा है कि यह मनगंढत और साजिश के तहत दी गई शिकायत है। उन्होंने पहले ही ग्रामीणों की शिकायत पुलिस को दी हुई है। उस शिकायत के बाबत ही उन पर दबाव बनाने के लिए यह झूठी शिकायत दी गई है। वह हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads