Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- शिक्षा मंत्री गीता पर हाथ रख कर कसम खाए, भर्तियों में नहीं हुआ भ्रष्टाचार : जयहिन्द

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर व एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की संपत्ति की जांच होनवीन जयहिन्द



यमुनानगर
News
 नवीन जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र से हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ धर्मयुद्ध का ऐलान कर चुके है और उसके बाद वे अब प्रत्येक जिले में युवाओं के बीच जा रहे जयहिन्द ने यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को घेरते हुए कहा कि गीता जयंती का आयोजन चल रहा है अगर शिक्षा मंत्री ईमानदार है तो गीता पर हाथ रख कसम खाए की पर्ची-खर्ची नौकरी घोटाला नहीं हुआ है गीता में भी लिखा है कि अन्याय के खिलाफ युद्ध जरूरी है और प्रदेश के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उन्होंने यह धर्म युद्ध शुरू किया है जयहिन्द ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की संपत्ति की जाँच की मांग उठाई है सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए

जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकूला में एचपीएससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे, अब वे प्रदेश के हर जिले में जाएंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे

जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ तलवार, गदा उठानी पड़ेगी युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा, अकेले स्कूल - कॉलेज, कोचिंग की फ़ीस भरने से काम नही चलेगा, साथ ही ये कोचिंग सेंटर वाले फ़ीस तो ले लेते है, युवाओं के साथ हो रहे धोखे की आवाज उठाने के लिए इन्हें भी साथ आना होगा

जयहिन्द ने युवाओं से अपील की कि अपने अपने हल्कों के विधायकों को बोलो की तुम्हारी आवाज उठाये नही तो इनको भी गाय का गोबर गोस्से व् गोमूत्र भेंट कर दो  हमने जितने भी सांसद है.. उनको पत्र लिखा है, कि प्रदेश के युवाओं की आवाज उठाओं नही तो गाय का गोबर और गौमूत्र तैयार है प्रदेश की माताओं व् बहनों से भी अपील है कि अबकी बार 4 - 4 गोस्से सरकार के नाम के भी थाप का रखें

जयहिन्द ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की वजह से नशा व् क्राइम बढ़ रहा है यह सरकार युवाओं को निक्कमा व् निठल्ला बनाना चाहती है आज प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है और 5 लाख खाली पद पड़े है न तो बेरोजगारी कम हो रही है और न ही सरकार खाली पदों पर भर्ती कर रही है

जयहिन्द ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस एसआई की भर्ती में भी घोटाला हुआ है, युवा हर रोज मिलने आते है और उनके मुद्दे को उठाने की बात कहते है किसी भर्ती का रिजल्ट जारी नही कर रहे है, तो किसी भर्ती में जॉइनिंग नहीं दे है टीचरों की भर्ती का भी यही हाल है  भिवानी एजुकेशन बोर्ड, एचएसएससी, एचपीएसससी सहित हरियाणा के सभी आयोगों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आज वे अपने साथ सरकार के लिए गीता, गंगाजल, गाय का गोबर गोसे व् गोमूत्र लेकर आये है व् सरकार को भेंट करेंगे

इस मौके पर डॉ विशाल खुब्बड़, सुमित हिन्दुस्तानी, बलबीर नरवाल, सुमन बाल्मीकि, प्रिया शर्मा, योगेश सेठी, दिलीप दडवा, अरविन्द सिंह खालसा, गगनदीप सिंह, संजीव गुप्ता, सेवा सिंह, दिनेश आदि मौजूद थे 

और ये भी पढ़ें..

Yamunanagar











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads