Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- नगरपालिका की ओर से स्वच्छता चैलेंज शुरू

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022  



रादौर 
NEWS
  स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में कस्बे के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका की ओर से स्वच्छता चैलेंज शुरू किया जा रहा है। जिसमें कस्बे के लोगों को स्वच्छता से संबंधित विषयों पर गाना (जिंगल), एप, लघु फिल्म व वीडियो बनाकर भेजनी होगी। वहीं जो लोग स्वच्छता में सराहनीय कार्य कर रहे है वह भी अपना ब्यौरा नपा को दे सकते है। इनमें सर्वश्रेष्ठ का चयन कर उन्हें नपा की ओर से पुररकार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 31 दिसबंर अंतिम तिथि रखी गई है।

यह जानकारी देते हुए नपा सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि स्वच्छता चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कोई भी स्वच्छ भारत के लिए अपना गाना बनाकर नपा प्रशासन को भेज सकता है। यह लोगों में जागरूकता बढ़ाने वाला होना चाहिए। बेहतर होने पर नपा की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि कोई स्वच्छता से संबंधित लघु फिल्म या डॉक्युमेंट्री बना रहा है, तो वह भी इसमें हिस्सा ले सकता है। दूसरी गतिविधि स्वच्छता के प्रति टैक्नोलॉजी की है। इसमें कोई भी कस्बावासी स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सूखा व गीला कचरा प्रबंधन व उसकी निगरानी से संबंधित किसी नई व आसान टेक्नोलॉजी या मोबाइल एप बनाकर स्वच्छता चैलेंज में हिस्सा ले सकता है। इसके अलावा तीसरी गतिविधि में उन लोगों को शामिल किया जाना है जो लोग गीले कूडे से खाद बना रहे हो। वह भी इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा स्वच्छ भारत मिशन का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस विषय पर एक पेज पर लेख लिखकर प्रतिभागी इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। जिसके लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh 

चंडीगढ़ निगम चुनाव: आप बनी सबसे बड़ी पार्टी, केजरीवाल ने दी बधाई

Yamunanagar

यमुनानगर ओमिक्रॉन की Entry नीदरलैंड से लौटा था दंपत्ति, तीन संक्रमित

National Desk

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो सोना और 257 करोड़ रुपये कैश










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads