स्वच्छ सर्वेक्षण-2022
यह जानकारी देते हुए
नपा सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि स्वच्छता चैलेंज में हिस्सा लेने के
लिए कोई भी स्वच्छ भारत के लिए अपना गाना बनाकर नपा प्रशासन को भेज सकता है। यह
लोगों में जागरूकता बढ़ाने वाला होना चाहिए। बेहतर होने पर नपा की ओर से पुरस्कृत
किया जाएगा। यदि कोई स्वच्छता से संबंधित लघु फिल्म या डॉक्युमेंट्री बना रहा है, तो वह भी इसमें हिस्सा ले सकता है। दूसरी गतिविधि
स्वच्छता के प्रति टैक्नोलॉजी की है। इसमें कोई भी कस्बावासी स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक
वेस्ट मैनेजमेंट, सूखा व गीला कचरा प्रबंधन व उसकी निगरानी से
संबंधित किसी नई व आसान टेक्नोलॉजी या मोबाइल एप बनाकर स्वच्छता चैलेंज में हिस्सा
ले सकता है। इसके अलावा तीसरी गतिविधि में उन लोगों को शामिल किया जाना है जो लोग
गीले कूडे से खाद बना रहे हो। वह भी इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा
स्वच्छ भारत मिशन का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस
विषय पर एक पेज पर लेख लिखकर प्रतिभागी इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। जिसके लिए
31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया जाएगा।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
चंडीगढ़ निगम चुनाव: आप बनी सबसे बड़ी पार्टी, केजरीवाल ने दी बधाई
Yamunanagar
यमुनानगर ओमिक्रॉन की Entry नीदरलैंड से लौटा था दंपत्ति, तीन संक्रमित
National Desk
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो
सोना और 257 करोड़ रुपये कैश