Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो सोना और 257 करोड़ रुपये कैश

ऑपरेशन बिग बाजार



नेशनल डेक्स
News
कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन के घर से 257 करोड़ रुपये की कुल नकदी बरामद की गई है इसके अलावा 23 किलो गोल्ड और 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल भी बरामद किया गया है पीयूष जैन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने विस्तार से इस छापेमारी की जानकारी दी है डीजीजीआई ने बताया कि 22 दिसंबर को कानपुर-कन्नौज में शिखर पान मसाला बनाने वाली फैक्टरी परिसर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई थी  

हाइलाइट्स

*कानपुर में 22 दिसंबर को रेड शुरू की गई

*जिसमें 177 करोड़ का कैश बरामद हुआ है  

*सीबीआईसी अधिकारियों द्वारा जब्त की गई सबसे बड़ी रकम है  

*कन्नौज में की गई रेड में अब तक 17 करोड़ रुपये कैश मिले  

*साथ-साथ 23 किलो सोना  

*परफ्यूम बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी मिला है  

*अंडरग्राउंड स्टोरोज में 600 किलो चंदन का तेल मिला है  जिसकी मार्केट वैल्यू 6 करोड़ रुपये है

*40 कंपनियों के मालिक पीयूष जैन के अब तक 4 मकान और 8 दरवाजे सामने आए हैं और वहां से 300 चाबियां भी मिली हैं  

*घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद और कई संपत्तियों के डॉक्यूमेंट्स बरामद  

*इस कार्रवाई को करीब 15 से 18 अधिकारी अंजाम दे रहे हैं  

*डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई को भी जांच में शामिल किया गया है  

*पीयूष जैन ने यह स्वीकार किया है कि उनके घर से जो कैश मिला है, वो बिना जीएसटी के माल की बिक्री से जुड़ा है  

*इसके बाद पीयूष जैन को कोर्ट में पेश किया गया  जिसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। 

ये भी पढ़ें..

Karnal  


पैक हाऊस के बनने से किसानो की आमदनी बढऩे के साथ-साथ श्रमिकों को भी मिलेगा काम : मुख्यमंत्री

Yamunanagar  

यमुनानगर ओमिक्रॉन की Entry नीदरलैंड से लौटा था दंपत्ति, तीन संक्रमित

Sirsa

दुष्यंत चौटाला ने संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं पर उठाए सवाल


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads